महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने न्यूज18 इंडिया को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर खुलकर निशाना साधा है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई के बाद बंगाल में बढ़े राजनीतिक तनाव पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे संविधान के खिलाफ बताया. ईडी की रेड के विरोध में ममता बनर्जी ने कोलकाता में पैदल मार्च किया, वहीं टीएमसी सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस पूरे घटनाक्रम ने बंगाल की राजनीति को गरमा दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ममता समर्थकों की भीड़ जुटने से हालात और तनावपूर्ण हो गए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

14 hours ago

