CBSE Class 10 Math Exam: सीबीएसई 10वीं में मिलेंगे पूरे 100 नंबर, परीक्षा से पहले जान लीजिए सीक्रेट टिप्स

13 hours ago

Last Updated:January 09, 2026, 18:03 IST

CBSE Class 10 Math Exam: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी. इस साल सीबीएसई 10वीं क्लास के लिए गणित का पेपर सबसे पहले शेड्यूल किया गया है. जानिए सीबीएसई 10वीं गणित परीक्षा की फाइनल तैयारी कैसे करें.

CBSE 10वीं में मिलेंगे पूरे 100 नंबर, परीक्षा से पहले जान लीजिए सीक्रेट टिप्सCBSE Class 10 Math Exam: सीबीएसई मैथ विषय में कई टॉपिक बहुत स्कोरिंग माने जाते हैं

नई दिल्ली (CBSE Class 10 Math Exam). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 नजदीक है. कई स्टूडेंट्स के लिए गणित विषय काफी स्ट्रेसफुल होता है. लेकिन सही स्ट्रैटेजी अपनाएं तो सीबीएसई 10वीं मैथ पेपर में आसानी से 100/100 अंक हासिल किए जा सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्रों को रिवीजन के दौरान नए चैप्टर्स नहीं पढ़ने चाहिए, बल्कि अपनी ताकत को पहचानने और छोटी गलतियों को कम करने पर फोकस करना चाहिए. 2026 की परीक्षा में ‘कॉम्पिटेंसी-बेस्ड’ प्रश्नों का प्रतिशत बढ़ा है. इसलिए तैयारी भी उसी हिसाब से करें.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 शुरू होने से पहले आखिरी के हफ्तों में ‘स्मार्ट वर्क’ पर ध्यान देना चाहिए. इसमें अलजेब्रा (20 अंक) और ज्योमेट्री (15 अंक) जैसे हाई-वेटेज वाले चैप्टर्स को प्राथमिकता देना और नियमित रूप से सैंपल पेपर्स हल करना शामिल है. गणित में सफलता का असली मंत्र ‘टाइम मैनेजमेंट’ है. अगर आप जानते हैं कि सेक्शन-वार समय को कैसे बांटना है तो आप न केवल पूरा पेपर हल कर पाएंगे, बल्कि आखिर में रिवीजन के लिए 15 मिनट भी बचा सकेंगे.

सीबीएसई 10वीं मैथ परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सीबीएसई 10वीं मैथ विषय का पेपर काफी स्कोरिंग माना जाता है. अगर आपको सभी फॉर्मूले याद हैं और आप उनके दम पर प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं तो इस पेपर में हाइएस्ट मार्क्स हासिल करना चुटकियों का काम है.

हाई-वेटेज चैप्टर्स पर फोकस

बोर्ड परीक्षा के 80 अंकों के पेपर में कुछ टॉपिक्स गेम-चेंजर साबित होते हैं.

अलजेब्रा: यह यूनिट अकेले 20 अंकों की है. इसमें क्वॉड्रेटिक इक्वेशंस और अरिथमेटिक प्रोग्रेशन (AP) से सीधे सवाल आते हैं. त्रिकोणमिति (Trigonometry): 12 अंकों की इस यूनिट में आइडेंटिटीज और हाइट्स एंड डिस्टेंसेस से एक बड़ा सवाल निश्चित होता है. स्टैटिस्टिक्स और प्रोबेबिलिटी: ये सबसे आसान 11 अंक हैं. इनमें केवल फॉर्मूले और कैलकुलेशन पर ध्यान दें.

NCERT: आपकी सफलता का मजबूत आधार

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लगभग 90% सवाल डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से NCERT और NCERT एग्जेम्प्लर से आते हैं. आखिरी समय में भारी-भरकम रेफरेंस किताबों के बजाय NCERT के हर उदाहरण और ‘प्रूफ’ (प्रमेय) को कम से कम दो बार हल जरूर करें. इसके साथ ही ‘ट्रायएंगल’ और ‘सर्कल’ के थ्योरम लिखकर याद करें. इस बात का ध्यान रखें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं गणित विषय की परीक्षा में स्टेप-वाइज मार्किंग (Step-wise Marking) की जाती है.

टाइम मैनेजमेंट का ‘गोल्डन रूल’

परीक्षा के 3 घंटों (180 मिनट) को इस तरह बांटें:

सेक्शन A (MCQs): 20 प्रश्नों के लिए अधिकतम 30-35 मिनट. सेक्शन B और C: मध्यम अवधि के उत्तरों के लिए 60-70 मिनट. सेक्शन D (Long Answers): विस्तृत गणनाओं के लिए 40-45 मिनट. सेक्शन E (Case Study): 20-25 मिनट. बचा हुआ समय (15-20 मिनट): केवल रिवीजन और यूनिट्स (जैसे cm, sq. units) चेक करने के लिए.

कॉम्पिटेंसी-बेस्ड और केस स्टडी प्रश्न

2026 के नए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न में 40-50% प्रश्न एप्लीकेशन-आधारित होंगे. केस स्टडी वाले प्रश्नों को ध्यान से पढ़ने के लिए शुरुआत के 15 मिनट के रीडिंग टाइम (Reading Time) का इस्तेमाल बहुत ध्यान से करें. इन सवालों में दी गई जानकारी को छोटे पॉइंट्स में लिख लें. इससे हल करते समय किसी तरह की गलती नहीं होगी और न ही आप बिना मतलब में कंफ्यूज होंगे.

प्रेजेंटेशन और रफ वर्क

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए उत्तर पुस्तिका को साफ रखें. ग्राफ और कंस्ट्रक्शन वाले सवालों के लिए शार्प पेंसिल का इस्तेमाल करें. उत्तरों को बॉक्स में बंद करें और हर सवाल के बाद एक लाइन खींचें. रफ वर्क के लिए पेज के दाईं तरफ एक कॉलम बनाएं या आखिरी पेज का इस्तेमाल करें. इससे आपके मुख्य उत्तर गंदे नहीं लगेंगे और कॉपी चेक करने वाले को कोई परेशानी भी नहीं होगी.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 09, 2026, 18:03 IST

homecareer

CBSE 10वीं में मिलेंगे पूरे 100 नंबर, परीक्षा से पहले जान लीजिए सीक्रेट टिप्स

Read Full Article at Source