Last Updated:October 31, 2025, 11:24 IST
Kendriya Grihmantri Dakshata Padak 2025: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 2025 के लिए 'गृहमंत्री दक्षता पदक' की घोषणा की. 1,466 कर्मियों को अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया.
 2025 के लिए 'केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक' की घोषणा
2025 के लिए 'केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक' की घोषणा केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ की घोषणा की है. इस पदक की घोषणा प्रत्येक साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है. विभिन्न राज्यों, संघशासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (CAPFs) और केन्द्रीय पुलिस संगठनों (CPOs) के 1,466 कर्मियों को से सम्मानित किया गया है.
यह पदक विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने, उच्च पेशेवर मानकों को प्रोत्साहित करने और कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया यह पदक पुलिस बलों और अधिकारियों के मनोबल को सशक्त करेगा.
उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 1 फरवरी, 2024 को इस पदक से संबंधित अधिसूचना जारी की थी. इसके तहत देशभर में पुलिस बलों, सुरक्षा संगठनों, खुफिया शाखाओं, राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों की विशेष शाखाओं, CPOs, CAPFs और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी वैज्ञानिकों को अभियानों से संबंधित असाधारण कार्य, अन्वेषण में उत्कृष्ट सेवा, अदम्य साहस और असाधारण खुफिया सेवा और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
बता दें, राष्ट्रीय एकता दिवस ( Unity Day) की शुरूआत साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया गया था. देश को आजादी के बाद राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel), आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे. ‘लौह पुरुष’ के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल का भारत के राजनीतिक इतिहास में एक विशिष्ट स्थान है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 31, 2025, 11:24 IST

 6 hours ago
                        6 hours ago
                     
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        