Last Updated:September 14, 2025, 10:33 IST
Bihar Chunav 2025: चुनावी साल में बिहार में नेताओं के बयान तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन अब बात बयानों से आगे बढ़कर खुलेआम धमकी तक पहुंचने लगी है.बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर और बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल अब आमने-सामने हैं और दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानों को लगातार तीखा करते जा रहे हैं.
प्रशांत किशोर और BJP सांसद जायसवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेजपटना. बिहार की सियासत में ‘चुनावी आग’ अभी से भड़क रही है और तीखी बयानबाजियां इस आग में घी का काम कर रही हैं. बात बयानों तक ही सीमित नहीं रह गई है और अब यह लिमिट क्रॉस कर धमकियों तक पहुंच गई है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ पीके और बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के बीच का विवाद ऐसा है कि दोनों एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. संजय जायसवाल ने पीके को ‘चूहे की तरह छिपने वाला’ कहा और ऑस्ट्रेलिया तक घोटाले उजागर करने की धमकी दी तो पीके ने पलटवार में कहा कि ‘दुर्दिन आने वाला है’.
बिहार की राजनीति में उबाल और बढ़ता बवाल
दरअसल, इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पीके ने संजय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के कुछ और गंभीर आरोप लगा दिए, तब संजय जायसवाल भड़क उठे और उन्होंने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोलते हुए जो बातें कही हैं वो बेहद गंभीर हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि अभी मैं तमिलनाडु तक ही पीके के घोटाले को उजागर किया हूं तो प्रशांत किशोर चूहे की तरह बिल में छुप गये हैं और उदय सिंह को आगे कर रहे हैं. जब मैं हिंद महासागर पार कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचूंगा तो प्रशांत किशोर को अपने जन्म पर अफसोस होगा.
जायसवाल का पलटवार-जन्म पर अफसोस होगा
संजय जायसवाल ने कहा कि, पीके ने वेद का अध्ययन तो नहीं किया परंतु वेदाज़ का ज्ञान उसका बहुत अच्छा है. जीवन में ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. मेरे लोकसभा क्षेत्र में दुश्मन भी मुझ पर उंगली नहीं उठाते हैं. मुझे जिस बात का सबसे ज्यादा घमंड है उस पर प्रशांत किशोर ने वार किया है. मैं उन्हें बता कर रहूंगा कि जब एक भ्रष्टाचारी चुनावी दलाल किसी ईमानदार नेता पर उंगली उठाता है तो उसका क्या अंजाम होता है. जितने पैसे लगाकर मीडिया मैनेज करना है कर लो, पर मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं क्योंकि झूठ का मकान कितना भी शानदार हो उसकी नींव नहीं होती है.
पीके का आरोप- भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जायसवाल
जाहिर है संजय जायसवाल का ये बयान बेहद तीखा था सो पलटवार तो होना ही था. इस मामले में प्रशांत किशोर पीछे भी नहीं रहे और उन्होंने उसी लहजे में जवाब भी दिया है. भोजपुर में प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि-संजय जायसवाल का दुर्दिन आने वाला है इसलिए उछल रहे हैं. बिहार और दिल्ली में इनकी सरकार है जो करना है कर लें, बहुत जल्द सब साफ हो जाएगा थोड़ा इंतजार कर लें.पीके के इस बयान ने साफ कर दिया कि यह राजनीतिक लड़ाई जल्द थमने वाली नहीं है.
बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है, आगे क्या?
बता दें कि प्रशांत किशोर ने इसके पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाये थे. इसके जवाब में अशोक चौधरी ने तो कानूनी नोटिस भी भेज रखा है. बहरहाल, बिहार की राजनीति में यह बयानबाजी आने वाले चुनावों की गंभीर तस्वीर पेश कर रही है. जबकि, जनता इस लड़ाई को दिलचस्प नजरों से देख रही है. लेकिन, यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में यह लड़ाई और तीखी हो सकती है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 14, 2025, 10:33 IST

                        1 month ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        