Last Updated:December 23, 2025, 09:32 IST
Bangladesh India Tension Live Updates: दीपू दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. सुबह 11 बजे बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर कार्यकर्ता जु...और पढ़ें

दीपू दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
बांग्लादेश में हाल के दिनों में हुई हिंसक घटनाओं ने न सिर्फ वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि भारत-बांग्लादेश संबंधों में भी तनाव साफ तौर पर दिखाई देने लगा है. छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर मयमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग को लेकर दोनों देशों के रिश्तें काफी बिगड़ गए हैं.
दीपू दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. सुबह 11 बजे बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर कार्यकर्ता जुटकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे. इस बीच बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है.
उधर, बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहे भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. संगठन का कहना है कि बांग्लादेश में हालात बेहद अस्थिर हैं और छात्र डर व असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं. AIMSA ने सरकार से कूटनीतिक पहल, दूतावासों की सक्रिय भूमिका और छात्रों व उनके परिवारों के साथ पारदर्शी संवाद की अपील की है.
वहीं भारत के साथ बढ़ते तनाव और विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग और त्रिपुरा के सहायक मिशन में भी वीजा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. ढाका की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के चलते यह फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में वीजा आवेदन प्रक्रिया संभालने वाले एक निजी ऑपरेटर ने भी अपनी सेवाएं रोक दी हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 23, 2025, 09:32 IST

3 hours ago
