दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम, UP-बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

3 hours ago

Last Updated:September 06, 2025, 06:07 IST

Weather News: दिल्ली में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. पंजाब में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड में बिजली के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं, उत्तर-पूर्वी गुजरात और पूर्वी ...और पढ़ें

दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम, UP-बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनीकई इलाकों में बाढ़ से स्थिति खराब है. वहीं, दिल्ली, गुजरात सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश की चेतावनी है. वहीं, दिल्ली में अभी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. यमुना खतरे से ऊपर बह रही है. अभी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. नीचले इलाकों में लोग भय में जी रहे हैं. बाढ़ की वजह से उत्तर भारत के क्या मैदान, क्या पहाड़ सभी जगहों पर स्थिति नाजुक बनी हुई है. कश्मीर से पंजाब, दिल्ली उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात तक स्थिति भयावह बनी हुई है. बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान से लोग जूझ रहे हैं. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद कुल 283 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 950 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

दिल्ली-एनसीआर में IMD ने अगले छह दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. फिर भी शनिवार को बादल छाए रहने और एक-दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 38 स्थानों पर राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. विस्थापित लोगों के रहने के लिए 27 स्थानों पर 522 टेंट लगाए गए हैं. अब तक 8,018 लोग तंबुओं में रह रहे हैं, जबकि 2,030 अन्य निवासी 13 स्थायी आश्रयों में रह रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में हालत गंभीर-

झेलम नदी का पानी कई शहरी इलाकों में घुस गया है. इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों के कई शहरी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा है. बचाव टीम ने लगभग 9,000 को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया है. निचले इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग के सैकड़ों कर्मियों को तैनात किया गया है.

आज मौसम का हाल जान लेते हैं-

-> मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और गुजरात भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का मानना है कि शनिवार को गुजरात में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

-> पूर्वोत्तर भार के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट है. मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, राजस्थान, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 06, 2025, 06:06 IST

homenation

दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम, UP-बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

Read Full Article at Source