खालिस्तानियों को कनाडा से मिल रहा खूब सारा पैसा, सरकार की रिपोर्ट में खुलासा

3 hours ago

Live now

Last Updated:September 06, 2025, 08:32 IST

Today Live Updates: पुणे के नाना पेट इलाके में गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर एक हिंसक गैंगवार ने पूरे शहर को दहला दिया. अज्ञात हमलावरों ने कुख्यात अपराधी गणेश कोमकर के बेटे गोविंद कोमकर की गोली ...और पढ़ें

पुणे में गैंगवार से दहशत, कुख्यात गैंगस्टर के बेटे की गोली मारकर हत्या

पुणे के नाना पेठ इलाके में गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर एक हिंसक गैंगवार ने पूरे शहर को दहला दिया.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज अपने आवास पर सभी बीजेपी सांसदों के लिए एक विशेष डिनर की मेजबानी करेंगे. इस डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. यह डिनर उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले आयोजित हो रहा है, जो 9 सितंबर को होना है. सूत्रों के अनुसार, इस डिनर का उद्देश्य बीजेपी सांसदों के बीच एकजुटता को मजबूत करना और चुनावी रणनीति पर चर्चा करना है.

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है, जिसमें अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग लापता हैं. बाढ़ से 3,84,322 लोग प्रभावित हुए हैं, और कई इलाकों में फसलें, घर, और बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे, जिसमें पंजाब के साथ-साथ अन्य प्रभावित क्षेत्र शामिल हो सकते हैं.

आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मुंबई में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन हो रहा है. लाखों भक्त गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए समुद्र तटों और जलाशयों की ओर उमड़ रहे हैं. इस दौरान मुंबई पुलिस ने आतंकी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है और साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

September 6, 2025 08:32 IST

खालिस्तानियों को कनाडा से मिल रहा खूब सारा पैसा, सरकार की रिपोर्ट में खुलासा

कनाडा सरकार की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब को स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित करने के लिए हिंसक तरीकों का समर्थन करने वाले खालिस्तानी उग्रवादी संगठन विदेशों से वित्तीय मदद हासिल कर रहे हैं. इसमें कनाडा भी शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले इन संगठनों का कनाडा में व्यापक फंडरेज़िंग नेटवर्क था, लेकिन अब इनकी गतिविधियां कुछ छोटे-छोटे समूहों या व्यक्तियों तक सिमट गई हैं. ये समूह सीधे तौर पर किसी संगठन से जुड़े नहीं दिखते, लेकिन उनकी निष्ठा खालिस्तानी आंदोलन के प्रति बनी हुई है.

यह खुलासा ऐसे समय सामने आया है जब भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को लेकर पहले से ही तनाव जारी है. भारत लगातार कनाडा सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता रहा है.

September 6, 2025 08:09 IST

मुंबई में 12000 हजार करोड़ की ड्रग्स बरामद, 13 लोग गिरफ्तार

मुंबई से सटे मीरा रोड पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक को अंजाम देते हुए 12 हज़ार करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स जब्त किए हैं. पुलिस ने तेलंगाना में चल रही एक पूरी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में महज़ 200 ग्राम ड्रग्स बरामद किए थे. लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस को सुराग मिलते गए और आखिरकार मामला 32 हज़ार लीटर रॉ MD ड्रग्स तक जा पहुंचा.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर MD ड्रग्स तैयार किए जा रहे थे, जिसकी सप्लाई देश के अलग–अलग हिस्सों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तक की जाती थी. बरामद ड्रग्स की बाज़ार में अनुमानित कीमत 12 हज़ार करोड़ रुपये बताई जा रही है.

September 6, 2025 07:53 IST

गोलियों का आवाज से गूंजा पुणे, कुख्यात अपराधी के बेटे की हत्या, गैंगवार से बढ़ी दहशत

पुणे के नाना पेठ इलाके में बीती रात हुई हिंसक गैंगवार ने दहशत फैला दी. अज्ञात हमलावरों ने कुख्यात अपराधी गणेश कोमकर के बेटे गोविंद कोमकर को गोलियों से भून डाला. जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने गोविंद कोमकर पर करीब तीन गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है.

हत्या के बाद नाना पेठ क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 06, 2025, 07:51 IST

homenation

पुणे में गैंगवार से दहशत, कुख्यात गैंगस्टर के बेटे की गोली मारकर हत्या

Read Full Article at Source