दिल्‍ली में 'लॉकडाउन', 300 फ्लाइट्स कैंसिल, IGI एयरपोर्ट पर हालत खराब

1 hour ago

Last Updated:December 20, 2025, 10:53 IST

Delhi Fog Orange Alert: मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी के बावजूद लोग घूमने-फिरने के लिए निकल गए. अब वे अलग ही मुसीबत में पड़ गए हैं. दिल्‍ली-एनसीआर में कोहरा इतना घना है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्‍य तक पहुंच गई. हवाई जहाज और ट्रेनों के ऑपरेशन पर इसका व्‍यापक असर पड़ा है. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 700 उड़ानें इससे प्रभावित हुई हैं. वहीं, राजधानी, दुरंतो और अन्‍य सुपरफास्‍ट ट्रेनें समय से घटों की देरी से चल रही हैं. ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने लॉकडाउन लगा दिया है. लोग जहां तहां फंसे हुए हैं.

दिल्‍ली में 'लॉकडाउन', 300 फ्लाइट्स कैंसिल, IGI एयरपोर्ट पर हालत खराबDelhi Fog Orange Alert: दिल्‍ली घने कोहरे की चपेट में है. विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. (फाइल फोटो/PTI)

Delhi Fog Orange Alert: दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मौसम कहर बनकर टूटा है. घने कोहरे की वजह से प्‍लेन से लेकर ट्रेन तक के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से 700 से ज्‍यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. हालात ऐसे बन गए कि 177 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. दिल्‍ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, 129 फ्लाइट्स (66 अराइवल और 63 डिपार्चर) को शनिवार 20 दिसंबर 2025 के लिए भी रद्द कर दिया गया है. इस तरह शुक्रवार से शनिवार के बीच 306 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, ट्रेनों की आवाजाही पर भी कोहरे की मार पड़ी है. दर्जनों की संख्‍या में ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. पटना तेजस राजधानी, दुरंतो एक्‍सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस, विक्रमशिला सुपरफास्‍ट जैसी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट हैं. ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम के चरमराने से हजारों लोग जहां तहां फंसे हुए हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर अफरातफरी का आलम है. फ्लाइट्स के कैंसिल और लेट होने से हालात खराब हैं. हालात को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और खतरनाक वायु प्रदूषण का दोहरा संकट जारी है. दृश्यता बेहद कम होने से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की चेतावनी दी है. दिल्ली में शुक्रवार को 700 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि कम दृश्यता के कारण कम से कम 177 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इनमें 88 डिपार्चर और 89 अराइवल की उड़ानें शामिल हैं. रद्द की गई उड़ानों में दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी थीं. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के चलते उड़ानों के ऑपरेशन में लगातार दिक्कतें आ रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शनिवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. रात के समय में भी हल्का कोहरा या धुंध भी रहने का पूर्वानुमान है. IMD के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार और सोमवार को भी कई जगह मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

हालात लगातार खराब

इससे पहले शुक्रवार तड़के हालात और ज्यादा खराब हो गए थे. सफदरजंग मौसम केंद्र पर सुबह 5.30 बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जबकि पालम में यह घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई थी. इस स्थिति को देखते हुए IMD को सुबह के समय रेड अलर्ट भी जारी करना पड़ा था. प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 374 दर्ज किया गया था, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. सुबह के समय AQI बढ़कर 382 तक पहुंच गया, जो गंभीर स्तर 401 से बस थोड़ा ही नीचे है. शहर के 40 में से 11 निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.

घरे कोहरे की वजह से पटना तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस, विक्रमशिला सुपरफास्‍ट जैसी ट्रेनों घंटों की देरी से चल रही हैं. (फाइल फोटो/PTI)

प्रदूषण को देखते हुए सख्‍ती

शनिवार को दिल्ली में लगातार नौवां दिन रहा, जब हवा की गुणवत्ता बहुत खराब या गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. यह स्थिति तब है, जब एक दिन पहले ही वाहनों के खिलाफ सख्त जांच अभियान तेज किया गया था. NCR में हजारों चालान काटे गए, जिससे निजी परिवहन भी प्रभावित हुआ. इसके बावजूद प्रदूषण में खास सुधार नहीं हुआ. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदूषण नियंत्रण के तात्कालिक उपायों को पूरी तरह विफल करार दिया था. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तापमान गिरने से इनवर्जन इफेक्ट और मजबूत हो जाता है, जिससे प्रदूषक यानी पॉल्‍यूटेंट्स सरफेस के पास ही अटक जाते हैं. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की कार्यकारी निदेशक अनूमिता रॉय चौधरी ने कहा कि तापमान में गिरावट से प्रदूषण के फैलने की रफ्तार कम हो जाती है और हवा ज्यादा जहरीली हो जाती है.

प्रदूषण में किसका कितना योगदान

आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को प्रदूषण में वाहनों का योगदान 15.72 फीसदी रहा. यह हिस्सा शनिवार को बढ़कर 17.36 फीसदी और रविवार को 18.41 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि पुराने वाहनों और बिना वैलिड PUC वाले वाहनों पर रोक जारी है. दिसंबर में अब तक 13 से 15 तारीख के बीच तीन दिन हवा की गुणवत्‍ता गंभीर श्रेणी में रही है. यह दिसंबर पिछले आठ सालों का सबसे ज्यादा प्रदूषित दिसंबर बनता जा रहा है. वहीं नवंबर में दिल्ली ने 24 दिन बहुत खराब हवा झेली थी. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि कम दृश्यता की प्रक्रिया लागू है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से ताजा जानकारी लेते रहें.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 20, 2025, 10:48 IST

homedelhi

दिल्‍ली में 'लॉकडाउन', 300 फ्लाइट्स कैंसिल, IGI एयरपोर्ट पर हालत खराब

Read Full Article at Source