दिल्‍ली में मौसमी तूफान के बाद प्रशासनिक बवंडर, टॉप ब्‍यूरोक्रेट का ट्रांसफर

7 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 08:32 IST

Delhi News: दिल्‍ली में व्‍यापक प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कई टॉप अफसरों को इधर से उधर किया गया है. AGMUT और DANICS कैडर में यह बदलाव किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है...और पढ़ें

दिल्‍ली में मौसमी तूफान के बाद प्रशासनिक बवंडर, टॉप ब्‍यूरोक्रेट का ट्रांसफर

दिल्‍ली में टॉप ब्‍यूरोक्रेट का तबादला किया गया है.

हाइलाइट्स

दो अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव और एक प्रमुख सचिव समेत कई का तबादलाहोम-ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में बदलाव, अंडमान-निकोबार भेजे गए अफसरकेंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के कई टॉप ब्‍यूरोक्रेट का तबादला कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से AGMUT कैडर में व्‍यापक पैमाने पर फेरबदल किया गया है. इसके तहत अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इस बदलाव में दो अतिरिक्त मुख्य सचिव, एक प्रमुख सचिव सहित कई सीनियर अफसर शामिल हैं. साल 1994 बैच के आईएएस अधिकारी और दिल्ली सरकार में फाईनेंस और रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशिष चंद्र वर्मा को जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर कर दिया गया. इसी प्रकार, पर्यावरण और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार सिंह (1995 बैच) का तबादला भी जम्मू-कश्मीर किया गया है. विजिलेंस डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव सुधीर कुमार (1999 बैच) को मिजोरम भेजा गया है.

गृह विभाग के विशेष सचिव केएम उप्पू (2009 बैच) को पुदुचेरी और परिवहन विभाग के विशेष सचिव सचिन शिंदे (2008 बैच) को अंडमान और निकोबार भेजा गया है. वहीं, 2005 बैच के अधिकारी विजय कुमार बिधूड़ी (जो कश्मीर में संभागीय आयुक्त के रूप में कार्यरत थे) को दिल्ली में नियुक्त किया गया है. साल 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर (जो अंडमान और निकोबार में तैनात थीं) अब दिल्ली लौटेंगी, जहां उन्होंने पहले भी कई पदों पर सेवाएं दी हैं. दिल्ली से ट्रांसफर किए गए अन्य AGMUT कैडर के आईएएस अधिकारियों में चंचल यादव, विनोद कवले (दोनों 2008 बैच) और नवीन एस एल (2012 बैच) शामिल हैं.

दिल्ली सरकार ने किए 42 अधिकारियों के तबादले

दिल्ली सरकार ने इस फेरबदल के मद्देनजर AGMUT और DANICS कैडर के 42 वरिष्ठ अधिकारियों का आंतरिक तबादला और नियुक्तियां की हैं. 1992 बैच के अधिकारी बिपुल पाठक (जो वर्तमान में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं) को अब पर्यावरण एवं वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं, 1993 बैच के प्रशांत गोयल (जो परिवहन विभाग में एसीएस-कम-आयुक्त थे) को अब शहरी विकास विभाग का एसीएस नियुक्त किया गया है. 1994 बैच के नवीन कुमार चौधरी (जो सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस थे) अब लोक निर्माण विभाग के एसीएस होंगे. 1996 बैच के ए अम्बारासु (जो गृह विभाग में प्रमुख सचिव हैं) अब सेवाएं विभाग के प्रमुख सचिव होंगे.

कई अफसर इधर से उधर

2002 बैच के निखिल कुमार को नया स्वास्थ्य सचिव बनाया गया है और वह आईटी सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. 2003 बैच के नीरज सेमवाल (जो अब तक पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे) अब राजस्व सचिव-कम-डिविजनल कमिश्नर होंगे. 2008 बैच की अधिकारी निहारिका राय (जो वित्त सचिव थीं) अब परिवहन विभाग की सचिव-कम-आयुक्त होंगी. वहीं, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रवि झा (2011 बैच) को एक्‍साइज कमिश्‍नर की जिम्मेदारी दी गई है. इस बड़े फेरबदल को प्रशासनिक कार्यकुशलता और विभिन्न विभागों में संतुलन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्‍ली में मौसमी तूफान के बाद प्रशासनिक बवंडर, टॉप ब्‍यूरोक्रेट का ट्रांसफर

Read Full Article at Source