दिल्‍ली पर होने वाला है मौसम का 'ट्रिपल अटैक', नई आफत की आहट?

2 hours ago

Last Updated:December 22, 2025, 14:53 IST

Delhi Western Disturbances: जम्‍मू-कश्‍मीर, लेह-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश से लगते हिमालयी क्षेत्रों में कुछ ही दिनों के अंदर दो से ज्‍यादा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं. इसके असर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही बारिश भी हुई है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लद्दाख हाईवे पर यातायात बाधित हुआ था. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्‍ली पर होने वाला है मौसम का 'ट्रिपल अटैक', नई आफत की आहट?Delhi Western Disturbances: दिल्‍ली-एनसीआर के लोग पहले से ही घने कोहरे और एयर पॉल्‍यूशन से जूझ रहे हैं और अब मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है. (फोटो: PTI)

Delhi Western Disturbances: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले सात दिनों तक देश के बड़े हिस्सों में सर्दी का असर बना रहेगा. यह पूर्वानुमान 21 दिसंबर तक दर्ज किए गए मौसम के आंकड़ों पर आधारित है और 27 दिसंबर तक मान्य है. IMD के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं. इसके साथ ही गंगा के मैदानी इलाकों में व्यापक कोहरा छाया रहने और उत्तर, मध्य, पूर्वी तथा दक्षिणी राज्यों के कई हिस्सों में शीत लहर से लेकर ठंडे दिन जैसी स्थिति रहने की संभावना है. IMD का कहना है कि इन हालातों का आम जनजीवन, परिवहन सेवाओं और दृश्यता पर खासा असर पड़ सकता है, विशेषकर रात और सुबह के समय. विभाग ने राज्य सरकारों, यात्रियों और आम लोगों को तेजी से बदलते मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है. पूर्वानुमान अवधि की सबसे अहम विशेषताओं में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शामिल है.

आईएमडी के अनुसार, 23 दिसंबर तक इस क्षेत्र में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, हालांकि वहां इसका दायरा अपेक्षाकृत सीमित रहने का अनुमान है. देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि उत्तर भारत और पूर्वी राज्यों के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. इसके चलते आम जनजीवन, यातायात और हवाई सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है.

बर्फीले तूफान का खतरा

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के ऊंचे इलाकों और उत्तर-पूर्वी हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इन इलाकों में बर्फीले तूफान चलने की भी संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो झोंकों के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. भारी बर्फ गिरने के कारण दृश्यता 400 मीटर से भी कम हो सकती है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 22 दिसंबर को गरज-चमक के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर

उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 22 दिसंबर तक कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड और ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में 24 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि दृश्यता काफी कम हो सकती है.

शीत लहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने शीत दिवस की स्थिति को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड और झारखंड के कुछ इलाकों में 22 दिसंबर को शीत दिवस की संभावना जताई गई है. वहीं पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में 22 और 23 दिसंबर को शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा. इसके अलावा उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ इलाकों में 22 और 23 दिसंबर को शीत लहर चलने की संभावना है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 22, 2025, 14:53 IST

homedelhi

दिल्‍ली पर होने वाला है मौसम का 'ट्रिपल अटैक', नई आफत की आहट?

Read Full Article at Source