तैयार करना है टाइम बेस्ट! AI के दौर में UPSC की नहीं बची अहमियत? क्या बोले-टीचर और स्टूडेंट्स

2 hours ago

X

title=

AI के दौर में UPSC की नहीं बची अहमियत? क्या बोले-टीचर और स्टूडेंट्स

arw img

आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल के यूपीएससी को एआई के दौर में 'वक्त की बर्बादी' बताने वाले बयान पर यूपीएससी अभ्यर्थी और शिक्षक इससे नाराज हैं. दिल्ली में तैयारी कर रहे छात्रों ने इस बयान को खारिज किया. बिहार के अनुराग मिश्रा ने कहा कि यूपीएससी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका अलग है. यूपीएससी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी तैयार करता है, जो नीति निर्माण, शासन और राज्य संचालन की जिम्मेदारी निभाते हैं. एआई केवल एक तकनीक है, जो मानव निर्णय और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का विकल्प नहीं हो सकती.

Read Full Article at Source