हैदरबाद में तो आ गया आम… क्या आपको पता है दाम? सुनकर चौंक जाएंगे!

1 hour ago

शहर में आम की खुशबू फैल चुकी है. सर्दी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई और फलों का राजा आम बाजारों में नजर आने लगा है. हैदराबाद की प्रमुख मंडियों में आम की शुरुआती आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन सीमित सप्लाई के कारण कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. इस बार आम का सीजन समय से पहले आया है, जिसका कारण मौसम में बदलाव माना जा रहा है. फिलहाल 150 से 200 रुपये किलो तक कीमतें पहुंच चुकी हैं और कई जगह एक आम 20 से 40 रुपये में बिक रहा है. व्यापारियों को उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक आवक बढ़ने पर कीमतों में राहत मिलेगी.

Last Updated:January 12, 2026, 14:48 ISTHyderabadAndhra Pradesh

Read Full Article at Source