'तेजस्वी भैया... ओ तेजस्वी भैया... प्रकाश वीर को हटाना होगा आपको...'

7 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 16:27 IST

Tejashwi Yadav News: नवादा में तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान समर्थक की आवाज पर रजौली के आरजेडी विधायक प्रकाश वीर का टिकट कट गया, जिससे आरजेडी में हलचल और कई विधायकों में डर फैल गया. वहीं, बीजेपी के सामने भी ए...और पढ़ें

'तेजस्वी भैया... ओ तेजस्वी भैया... प्रकाश वीर को हटाना होगा आपको...'क्या तेजस्वी यादव अपने पिता के रास्ते पर चल दिए?

पटना. राजनीति में कब, कहां और किसकी आवाज असर कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ तेजस्वी यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जब नवादा पहुंची थी. तेजस्वी यादव का काफिला गुजर रहा था तभी एक शख्स ने आवाज लगाते हुए कहा. ‘तेजस्वी भैया… ओ तेजस्वी भैया… प्रकाश वीर को हटाना होगा आपको… कट गया न… धन्यवाद भैया वह आपके नाम पर जीत रहा था.. हां कट गया धन्यवाद भैया…’ भीड़ उमड़ी हुई थी, नारे लग रहे थे, लेकिन इसी बीच एक आवाज और उसी समय में हाथ से इशारा कर बता दिया है रजौली के विधायक का टिकट कट गया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि इस वीडियो में तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव स्टाइल में ही समर्थकों की आवाज सुनकर ऑन स्पॉट फैसला सुना दिया.

खास बात यह है कि इसके 24 घंटे के बाद ही प्रकाशवीर नाम का यह आरजेडी विधायक गयाजी में पीएम मोदी की सभा में नजर आया था. आऱजेडी की एक और विधायक विभा देवी भी नजर आई. लेकिन जिस तरह से आरजेडी के एक समर्थक ने प्रकाश वीर को लेकर जो बातें कहीं, उससे बीजेपी टिकट देगी इसकी गारंटी कम नही नजर आ रही है. बता दें कि प्रकाश वीर के खिलाफ ये आवाज किसी बड़े मंच से नहीं, बल्कि भीड़ में खड़े एक साधारण समर्थक की थी, लेकिन बात ऐसी थी जो सीधे दिल और जमीन की सच्चाई से जुड़ी थी. तेजस्वी यादव चौंके नहीं, बस मुस्कराए और हाथ से इशारा कर आगे बढ़ गए. लेकिन पार्टी के अंदरूनी गलियारों में यह बात गोली की रफ्तार से फैलने लगी. रजौली के अलावा दूसरे विधानसभा के भी आरजेडी विधायकों ने इस तरह घटना कहीं उनके साथ न हो चौकस होकर तेजस्वी के अगल-बगल अपने आदमियों को लगा दिया. इन विधायकों को डर सता रहा है कि तेजस्वी के नजदीक जाकर कहीं कोई शख्स मेरा भी रजौली के विधायक प्रकाश वीर वाला हाल न कर दे.

जनता से निकली एक आवाज ने विधायक की कुर्सी कटवा दी

प्रकाश वीर रजौली के मौजूदा आरजेडी विधायक हैं. लेकिन उनके खिलाफ पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय स्तर पर असंतोष बढ़ता जा रहा था. इलाके के लोगों का आरोप है कि विधायक बनने के बाद उन्होंने न तो क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दिया और न ही जनता से संवाद बनाए रखा. सड़क, अस्पताल, शिक्षा हर मोर्चे पर जनता को मायूसी ही हाथ लगी. स्थानीय लोगों से उनकी दूरी और पटना क्षेत्र से दूरी बनाना उनको महंगा पड़ गया. बुजुर्गों को शिकायत है कि नेता अब गांव में झांकते तक नहीं.

दूसरी पार्टी में शामिल होना टिकट की गारंटी

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के जरिए आरजेडी समर्थक इसे एक जनता दरबार की तरह देख रहे हैं, जहां लोग खुलकर अपनी बात कह रहे हैं. प्रकाश वीर को लेकर आई ये आवाज़ सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक पूरे विधानसभा क्षेत्र की नाराज़गी की अभिव्यक्ति थी. इस घटना के बाद आरजेडी के संगठन में हड़कंप मच गया. सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान को पहले से ही रजौली सीट पर संभावित विरोध और प्रदर्शन की रिपोर्टें मिल रही थीं. इस आवाज़ ने उस संदेह को और पुख्ता कर दिया.

आरजेडी में कितने विधायकों का टिकट कटने वाला है?

एक वरिष्ठ आरजेडी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘रजौली ही नहीं तकरीबन दो दर्जन सीटिंग एमएलए का टिकट कट सकता है. तेजस्वी यादव इस बार एंटी इनकंबेंसी को लेकर सचेत हैं. ऐसे में पार्टी के भीतर गंभीर मंथन चल रहा है. पार्टी जमीनी फीडबैक पर काम कर रही है.कई विधायकों के टिकट बदलने की पूरी संभावना है.

प्रकाश वीर का टिकट कटता है तो यह एक सख्त मैसेज जाएगा. लालू की तरह तेजस्वी यादव भी अपने पिता की तरह जनता की बात को प्राथमिकता देकर यह साबित करेंगे कि जनता ही सबकुछ है. आरजेडी स्थानीय स्तर पर एक युवा और कर्मठ कार्यकर्ताओं की बात भी मानता है. ऐसे में राजनीति में जनता की सीधी आवाज़ अक्सर सियासी समीकरणों को बदल देती है. रजौली में एक आम आरजेडी कार्यकर्ता की पुकार एक आम आदमी की नहीं, एक नेता की नहीं, बल्कि पूरी राजनीतिक व्यवस्था को आईना दिखा दिया.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

August 24, 2025, 16:27 IST

homebihar

'तेजस्वी भैया... ओ तेजस्वी भैया... प्रकाश वीर को हटाना होगा आपको...'

Read Full Article at Source