तेज प्रताप को लालू यादव ने घर-परिवार से निकाल तो दिया, लेकिन उनकी हैसियत कितनी

16 hours ago

Last Updated:May 27, 2025, 19:33 IST

Tej Pratap Yadav Property: तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व मंत्री, ने अनुष्का यादव संग रिश्ते का खुलासा किया, जिससे पिता लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया. उनकी संपत्ति 3.58 करोड़ रुपये है...और पढ़ें

तेज प्रताप को लालू यादव ने घर-परिवार से निकाल तो दिया, लेकिन उनकी हैसियत कितनी

लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

तेज प्रताप यादव की संपत्ति 3.58 करोड़ रुपये है.लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल किया.तेज प्रताप के पास BMW कार और Honda सुपरबाइक है.

पटना. बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं. 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप को सबके सामने जाहिर करने बाद एक तरफ जहां उनके पिता लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया. वहीं, कई नेता तेज प्रताप के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्य ने भी भाई तेज प्रताप से किनारा कर लिया और कहा कि लालू प्रसाद ने सही फैसला लिया है. तेज प्रताप को लालू प्रसाद ने परिवार से बेदखल तो कर दिया, लेकिन उनकी अपनी हैसियत क्या है? उनके पास कितनी संपत्ति है?

तेज प्रताप यादव का नेटवर्थ: 2025 में स्थिति
तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, की संपत्ति को लेकर कई स्रोतों में जानकारी उपलब्ध है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, तेज प्रताप यादव का नेटवर्थ 2.83 करोड़ रुपये था. हालांकि, जनवरी 2024 तक उनकी संपत्ति बढ़कर 3.58 करोड़ रुपये हो गई, जैसा कि विभिन्न समाचार स्रोतों में बताया गया है. इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति शामिल है, जैसे कि 29 लाख रुपये की BMW कार, 15.46 लाख रुपये की Honda CBR 1000RR सुपरबाइक, और पटना व गोपालगंज में कई संपत्तियां. उनके पास 17 लाख रुपये से अधिक का कर्ज भी था, जो उनकी संपत्ति को प्रभावित करता है.

हाल के घटनाक्रम
25 मई 2025 को तेज प्रताप को उनके पिता लालू यादव ने राजद (RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, और परिवार ने भी उनसे दूरी बना ली. यह कार्रवाई उनके द्वारा अनुष्का यादव के साथ 12 साल के रिश्ते का खुलासा करने के बाद हुई. उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय, जो दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं, ने तलाक के मामले में राबड़ी आवास जैसी सुविधाओं, कार, ड्राइवर, और 1.5 लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की है. कुछ लोगों ने X पर दावा किया कि ऐश्वर्या ने 35 करोड़ रुपये की सेटलमेंट मांगी, लेकिन यह आधिकारिक तौर पर पुष्ट नहीं है और उनकी घोषित संपत्ति से मेल नहीं खाता.

आलोचनात्मक नजरिया
तेज प्रताप का नेटवर्थ आधिकारिक तौर पर 3.58 करोड़ रुपये बताया गया है, लेकिन यह आंकड़ा कई सवाल खड़े करता है. लालू यादव के परिवार पर अक्सर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, जैसे कि 2004 का रेलवे भर्ती घोटाला, जिसमें तेज प्रताप भी जांच के दायरे में हैं. उनकी संपत्ति में पिछले चार सालों में वृद्धि संभव है, लेकिन पारदर्शिता की कमी इसे संदिग्ध बनाती है. उनकी लग्जरी गाड़ियां और संपत्तियां उनके घोषित आय (2022-23 में 4.74 लाख रुपये) से मेल नहीं खातीं, जिससे सवाल उठता है कि क्या उनकी अघोषित संपत्ति ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा, तलाक के मामले में ऐश्वर्या की मांगें परिवार की संपत्ति को प्रभावित कर सकती हैं, खासकर अगर कोर्ट में बड़ा सेटलमेंट होता है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homebusiness

तेज प्रताप को लालू यादव ने घर-परिवार से निकाल तो दिया, लेकिन उनकी हैसियत कितनी

Read Full Article at Source