तूफान हो या अंधेरा, दुश्मन की हर चाल देख लेगा ISRO का EOS-09, लॉन्च

4 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 06:00 IST

ISRO EOS-09 Launch: ISRO का EOS-09 एक ऐसा स्पेस जासूस है जो अंधेरे और तूफान में भी साफ तस्वीरें भेज सकता है. यह उपग्रह भारत की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और विकास में नई ताकत देगा. ISRO ने आज इस सैटेलाइट को लॉन्च कर...और पढ़ें

तूफान हो या अंधेरा, दुश्मन की हर चाल देख लेगा ISRO का EOS-09, लॉन्च

EOS-09 बादलों और अंधेरे को चीरकर साफ तस्वीरें भेज सकता है. (फाइल फोटो ISRO)

हाइलाइट्स

ISRO ने EOS-09 सैटेलाइट लॉन्च किया.EOS-09 हर मौसम और रात में भी साफ तस्वीरें भेज सकता है.EOS-09 सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और विकास में मदद करेगा.

ISRO EOS-09 Launch: अंतरिक्ष में भारत का एक नया जासूस तैनात होने वाला है. इसका नाम है EOS-09… ये इतना खास है कि तूफान हो या घने अंधेरी रात, ये धरती पर हर हरकत पर अपनी पैनी नजर रख सकता है. सोचिए एक ऐसी आंख जो बादलों के पार भी देख ले, रात में भी दिन की तरह साफ तस्वीरें ले. दरअसल ये कोई जादुई आंख नहीं, बल्कि इसरो (ISRO) का बनाया हुआ एक शानदार सैटेलाइट है. ये आधुनिक रडार तकनीक से लैस है. इसने आज सुबह 6 बजे आसमान में उड़ान भ दिया. इस सैटेलाइट के लॉन्च होने के बाद भारत की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की ताकत कई गुना बढ़ गई.

ये नया उपग्रह जिसे EOS-09 नाम दिया गया है असल में RISAT नाम की पुरानी सैटेलाइट सीरीज का ही नया और बेहतर रूप है. पहले जो RISAT-2 जैसे सैटेलाइट बने थे वो खास तौर पर सेना के लिए थे ताकि दुश्मनों पर बारीक नजर रखी जा सके. वहीं RISAT-1 थोड़ा अलग था वो धरती की तस्वीरें लेता था. जैसे जंगल, पानी और जमीन कैसी दिखती है. लेकिन EOS-09 इन दोनों का मिक्सचर है. इसमें C-बैंड नाम का एक खास रडार लगा है जो बादलों और अंधेरे को चीरकर साफ तस्वीरें भेज सकता है.

पढ़ें- 130 साल बाद लौटी ‘भूतिया झील’, नक्शे से थी गायब, लेकर आई तबाही, खेत बने समंदर

हर मौसम में खुली रहेगी ‘आंख’
अब आप सोच रहे होंगे कि ये रडार कैसे काम करता है? दरअसल ये एक ऐसा सिस्टम है जो रेडियो तरंगें भेजता है और फिर देखता है कि वो तरंगें टकराकर वापस कैसे आती हैं. इससे उसे पता चल जाता है कि नीचे क्या है, चाहे बादल हों या अंधेरा. ज्यादातर कैमरे वाले सैटेलाइट तो बादलों या रात में कुछ नहीं देख पाते लेकिन EOS-09 की बात ही अलग है! ये हर मौसम में और दिन-रात काम कर सकता है. इससे बाढ़, तूफान या भूस्खलन जैसी आपदाओं के समय तुरंत पता चल जाएगा कि कहां कितना नुकसान हुआ है और मदद कैसे पहुंचानी है.

सुरक्षा भी होगी और विकास भी
सिर्फ आपदा ही नहीं ये ‘स्पेस जासूस’ देश की सुरक्षा के लिए भी बहुत काम का है. इसकी तेज नजर से जमीन पर हो रही छोटी-छोटी हलचल भी पकड़ी जा सकती है, जैसे किसी गाड़ी का जाना या मिट्टी का हिलना. ये अक्सर दुश्मन की गतिविधियों का संकेत होता है. साथ ही ये सैटेलाइट खेती, जंगल और पानी के बारे में भी जानकारी देगा, जिससे देश के विकास में मदद मिलेगी. समुद्र में ये देखेगा कि कहीं कोई गैरकानूनी काम तो नहीं हो रहा या तेल तो नहीं बह रहा. सच में EOS-09 भारत के लिए आसमान में एक ऐसी आंख है जो हर तरफ नजर रखेगी.

ISRO EOS-09 Launch: भारत का नया ‘स्पेस जासूस’ – मुख्य बातें

प्वाइंटडिटेल्स
सैटेलाइट का नामEOS-09
लॉन्च तारीख18 मई 2025
तकनीकC-बैंड रडार आधारित Synthetic Aperture Radar (SAR)
विशेषताहर मौसम, हर समय निगरानी; बादल और रात में भी साफ तस्वीरें
प्रमुख उद्देश्य– सुरक्षा निगरानी
– आपदा प्रबंधन
– कृषि, जल, जंगल और समुद्री गतिविधियों की जांच
सुरक्षा में योगदानदुश्मन की गतिविधियों पर पैनी नजर; सीमाओं पर सतत निगरानी
विकास में योगदानआपदा में राहत कार्य, खेती और संसाधनों की मॉनिटरिंग, गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम
महत्वभारत की अंतरिक्ष तकनीक में तेज़ी, सुरक्षा और विकास के लिए आत्मनिर्भरता की मिसाल

तकनीक और सतर्कता का संगम
EOS-09 का लॉन्च होना सिर्फ एक और उपग्रह का प्रक्षेपण नहीं है बल्कि यह तकनीक और सतर्कता के एक नए युग की शुरुआत है. यह दिखाता है कि भारत अंतरिक्ष विज्ञान में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अपनी सुरक्षा और विकास के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करने में सक्षम है. जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर में तकनीक और तेजी ने मिलकर सफलता दिलाई, उसी तरह EOS-09 भी हर मुश्किल परिस्थिति में भारत की आंख और कान बनकर काम करेगा. यह नया ‘स्पेस जासूस’ न सिर्फ खतरों से आगाह करेगा बल्कि विकास के नए रास्ते भी खोलेगा. इससे एक सुरक्षित और समृद्ध भारत का सपना और मजबूत होगा.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

तूफान हो या अंधेरा, दुश्मन की हर चाल देख लेगा ISRO का EOS-09, लॉन्च

Read Full Article at Source