Last Updated:May 28, 2025, 16:50 IST
Ranchi Crime News: रांची के कांके थाना क्षेत्र में रमेश उरांव की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया गया है. इस हत्याकांड की पूरी कहानी जब सा...और पढ़ें

रांची पुलिस ने मर्डर केस का उद्भेदन किया.
हाइलाइट्स
अवैध संबंध के चलते रमेश उरांव की हत्या, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार.शाहिद अंसारी और तनु लकड़ा ने रची रमेश की हत्या की साजिश.मृतक की पत्नी बिजनेस पार्टनर और स्टाफ अब सलाखों के पीछे.रांची. राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में रमेश उरांव हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या की इस वारदात को अवैध संबंध की वजह से अंजाम दिया गया था. दस दिन पहले हुए इस हत्याकांड की जो स्टोरी निकलकर आई है वह काफी हैरान करने वाली है. इसमें अपने विश्वासपात्र और बतौर स्टाफ काम करने वाले रमेश की पत्नी पर शाहिद नाम के शख्स की नजर इतनी गंदी हुई कि मामला खौफनाक अंजाम तक जा पहुंचा.
जानकारी के अनुसार, 19 मई की अहले सुबह रमेश उरांव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. चाकू से वार कर रमेश को बुरी तरह शाहिद अंसारी ने घायल कर दिया था जिसके बाद अस्पताल जाने के क्रम में रमेश की मौत हो गई. इस हत्या की घटना के बाद इलाके के लोग सकते में थे. वहीं, घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने सड़क जाम भी किया था.
शाहिद और तनु ने रची रमेश को हटाने की साजिश
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम बनाई और मामले का उद्भेदन किया. हत्याकांड की जो कहानी सामने आई उसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.रमेश की हत्या की साजिश शाहिद अंसारी और तनु लकड़ा ने रची थी और इस पूरे खेल में सतीश बैठा भी शामिल था, जो रमेश की हत्या वाले दिन पल पल की सूचना शाहिद को दे रहा था. दरअसल, शाहिद और तनु के अवैध संबंध की जानकारी मोहल्ले के लोगों को भी हुई थी और इस कारण शाहिद की पूर्व न जमकर पिटाई भी मोहल्ले के लोगों ने की थी.
रमेश जब शाहिद से दूरी बनाने लगा तो…
बता दें कि शाहिद अंसारी और रमेश उरांव जमीन की खरीद बिक्री किया करते थे, वहीं सतीश इनके स्टाफ के जैसा था और इसी वजह से शाहिद की नजदीकियां रमेश की पत्नी तनु के साथ बढ़ी और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध हो गया. वहीं, इसकी जानकारी रमेश को लगी तो वो शाहिद से दूरी बनाने लगा. इस कारण शाहिद का उसके घर आने जाने पर लगाम लगी जिसे लेकर ही शाहिद और तनु ने रमेश को रास्ते के हटाने की साजिश रची.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Ranchi,Jharkhand