डियर लेडीज़, महज 500 रुपये का मंथली निवेश, 10 साल में देगा सवा लाख रुपया!

1 month ago

बस 10 साल अपनाएं ये रास्ता लेडीज, और देखें पैसा कैसे ग्रो होता है

बस 10 साल अपनाएं ये रास्ता लेडीज, और देखें पैसा कैसे ग्रो होता है

What is SIP investment and how it works: कम पैसे के निवेश के जरिए अधिक से अधिक रुपया प्राप्त करने के लिए आपको एक नियमित ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 29, 2024, 09:42 ISTEditor picture

Make money via SIP investment: महज 500 रुपये का मंथली निवेश करने के बाद आप अगले 12 साल में सवा लाख रुपया कमा सकती हैं, अगर आप उन तरीकों को नियमित रूप से फॉलो करती हैं जिन्हें बताया जा रहा है. हालांकि यह भी सही है कि शेयर बाजार जोखिम के अधीन होता है और इसमें निवेश अपने जोखिम और समझदारी के बल पर करना चाहिए, बावजूद इसके कई बार मनचाहा आरओआई न मिलने की संभावना सदैव बलवती रहती है. उपरोक्त हेडलाइन के तहत जिस तरीके को अपनाने की हम बात कर रहे हैं, वह है एसआईपी.

क्या होता है SIP,  जो आपके लिए बनाता है पैसे

एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. जैसा कि इसके नाम से जाहिर है, एसआईपी (SIP) निवेश का एक नियमित और व्यवस्थित तरीका है. इसके तहत नियमित अंतराल पर (आमतौर पर हर महीने) शेयर बाजार में निवेश के लिए एक छोटी मगर पूर्व-निर्धारित रकम अलोकेट की जाती है. इक्विटीज में निवेश का यह एक पसंदीदा तरीका इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें जोखिम को बेहद सलीके से और तरीके से हैंडल किया जाता है, ऐसा बाजार में पैसा लगाने के बावजूद संभव हो पाता है. अब सवाल उठता है कि यह आपके कुछ सौ रुपयों को लाखों तक कैसे पहुंचा देता है. आइए इसे समझें.

क्या फंडा है SIP का, समझें…

एसआईपी दरअसल दो चीजों काम करता है, पहला- रुपये की औसत लागत (Rupee Cost Averaging) पर और दूसरा, कंपाउंडिंग. एसआईपी के जरिए आप मार्केट प्रदर्शन के अनुमान लगाने के खेल को खत्म करके आपको बाजार की अस्थिरता से बचाने में मदद करती है, यदि लॉन्ग टर्म की बात जाए तो औसत परचेंजिग कॉस्ट ईवन-आउट हो जाती है. जब बाजार में उठान देखा जाता है, तो आपको कम इकाइयां मिलती हैं, और जब बाजार लुढ़क रहा होता है तो अधिक इकाइयां मिलती हैं. यह आपके जोखिम को कम करता है और आपको प्रति यूनिट कम औसत लागत पर निवेश मिलता है. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.

मंथली 500 रुपये लगाकर बनाएं सवा लाख, यह है कैलकुलेशन

उदाहरण के लिए, यदि आप प्रति माह 500 रुपये का एसआईपी निवेश करती हैं और यह निवेश आप 10 साल के लिए लगातार हर महीने करती हैं तो इस पर आपको रिटर्न के तौर पर अच्छी खासी रकम मिल सकती है. 12 फीसदी के औसत रिटर्न फीसद के हिसाब से आप 60 हजार रुपये की निवेश की रकम पर 56 हजार 170 रुपये का ब्याज प्राप्त करती हैं. इस प्रकार आपका कुल पैसा हो जाता है 1 लाख 16 हजार 170 रुपये.

.

Tags: Business news in hindi, How to earn money from home, Mutual funds, Systematic Investment Plan (SIP), Women's Finance

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 09:42 IST

Read Full Article at Source