Last Updated:April 12, 2025, 20:39 IST
Shocking Video: पुणे में पानीपुरी के पानी में कॉकरोच मिलने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. पानीपुरी वाले ने खराब पानी फेंकने की बात पर अस्पष्ट जवाब दिया. यह घटना सचमुच भयानक है.

पानीपुरी के पानी में कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया. (फोटो Instagram)
हाइलाइट्स
पानीपुरी के पानी में कॉकरोच मिला, वीडियो वायरल.पुणे में पानीपुरी खाने गईं युवतियों को हुआ अनुभव.पानीपुरी वाले ने खराब पानी फेंकने पर अस्पष्ट जवाब दिया.Shocking Video: पानी पूरी खाना किसे पसंद नहीं है? खट्टे-मीठे पानी और फ्लेवर वाली पानीपुरी देखते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. जब भी कुछ स्वादिष्ट खाने का मन करता है तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वह है पानी पूरी. चाहे आप कोई भी हों, पानीपुरी का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है. देश में विभिन्न नामों से जानी जाने वाली पानीपुरी हर गली-नुक्कड़ या चौराहे पर देखी जा सकती है. लेकिन पानीपुरी की सफाई को लेकर पहले भी कई बार चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं और अब पुणे से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.
क्या आपको पानी पूरी खाना बहुत पसंद है? यदि आपका जवाब हां है, तो आपके साथ कुछ चौंकाने वाला और उतना ही घृणित घटित हुआ है. पुणे में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पानी पूरी खाते समय उसके पानी में कॉकरोच पाया गया. जब यह कहा गया कि पानी में कॉकरोच है पानी पूरी बनाने वाले व्यक्ति ने बहुत ही बुरा जवाब दिया. इस वीडियो में आप दो युवतियों को पानीपुरी खाते हुए देख सकते हैं.
पानी में क्या तैरता दिखता है?
इसी दौरान उन्हें पानीपुरी के पानी में कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया. इस बार उसने पानीपुरी वाले को बताया कि यह कॉकरोच है, जिसके बाद वह पानी में उसे ढूंढने लगा. इसके बाद युवती ने पानी से एक कॉकरोच निकाला और उसे दे दिया. इसके बाद दोनों लड़कियां पानीपुरी वाले से खराब पानी फेंकने को कहती हैं, लेकिन इस बार वह अस्पष्ट जवाब देता है. ऐसा लगता है जैसे लोगों की जिंदगी के साथ कोई खेल खेला जा रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अब से बाहर खाना खाने से पहले सौ बार सोचेंगे. बाजार में हम पहले से ही बड़े पैमाने पर ठगे जा रहे हैं. अब हमारे पास मिलावटी पदार्थ खाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. चूंकि आजकल सभी खाद्य पदार्थ मिलावटी हो गए हैं, इसलिए हाल ही में बीमारियों की दर बढ़ गई है. लेकिन इस प्रकार की जो बात सामने आई है वह सचमुच भयानक है.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
April 12, 2025, 20:39 IST