ट्रंप की जिद और 2026... क्या अभी से सच होने लगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी!

1 hour ago

Baba Vanga 2026 Nostradamus predictions: जनवरी का आधे से ज्यादा महीना बीत चुका है. बीते कुछ दिनों में जिस तरह वेनेजुएला में तख्तापलट हुआ, क्यूबा के लोग मारे गए. ईरान में धड़ाधड़ लाशें गिर रही हैं और ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की जिद ने अमेरिका बनाम यूरोप का नैरेटिव बना दिया है. इस महौल में सवाल उठ रहा है कि कहीं बाबा वेंगा की 2026 के लिए की गई भविष्यवाणी कहीं सच तो नहीं होने जा रही. आइए जानते हैं क्या कहा था बुल्गारिया की दिव्यांग लेडी एस्ट्रोलॉजर बाबा वेंगा ने.

वैश्विक संघर्ष ही विश्व युद्ध बनता है?

बाबा वेंगा की उस भविष्यवाणी ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच लिया है, जिसमें 2026 में वैश्विक स्तर पर बड़े युद्ध की बात कही गई है. एक अनुमान के मुताबिक 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी के आस-पास का वक्त ऐसा होता है जब लोग नए साल का भविष्यफल जानना चाहते हैं. इस सिलसिले में भी बाबा वेंगा और नॉस्त्रेदमस की लिखवाई गई किताबों में मौजूद भविष्यवाणियों को खंगाला जाता है, ताकि पता चल सके कि दुनिया पर कोई नए संकट का साया तो नहीं मंडरा रहा.

Add Zee News as a Preferred Source

बाबा वेंगा की सबसे भयावह भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर हुई थी. उनके मुताबिक अचानक एक बड़ा युद्ध शुरू होगा, जो धीरे-धीरे पश्चिमी देशों तक फैलेगा. दावा किया जा रहा है कि इसकी शुरुआत जनवरी में ट्रंप के वेनेजुएला पर हुए सीक्रेट ऑपरेशन से हो चुकी है. जिस तरह से ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर अड़े हैं उस तरह ये संघर्ष इतना विकराल हो सकता है कि हालात बिगड़कर यूरोप बनाम अमेरिका हो सकते हैं. 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में इस बात का भी जिक्र था कि मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ सकता है, आगे चलकर इस जंग में रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भी आमने-सामने आ सकते हैं. इस जंग का सबसे बड़ा नुकसान यूरोप को होगा, जो पूरी तरह से बर्बाद होकर एक बंजर इलाके में बदल जाएगा, जबकि रूस एक बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है. मिडिल ईस्ट से लेकर यूरोप और रूस के बॉर्डर तक जंग की आग लगी है, इसलिए लोग बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को दुनिया के वर्तमान हालातों से जोड़कर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई, लंदन या न्यूयॉर्क... कहां का मेयर सबसे शक्तिशाली, किसके पास कितनी पावर?

कौन थीं बाबा वेंगा?

बुल्गारिया की बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था. वो देख नहीं सकती थीं. कहा जाता है कि भगवान ने उन्हें मन की आंखों से भविष्य को पढ़ने की शक्ति दी थी जिसके दम पर उन्होंने अपने जीवनकाल में दुनिया की कई बड़ी घटनाओं की सौ फीसदी सच्ची भविष्यवाणी की थी. जैसे 9/11 का आतंकी हमला, प्रिंसेस डायना की मौत, चेरनोबिल परमाणु हादसा, कोरोना महामारी (Covid-19). उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां मौखिक ही थीं, जिनका कोई अधिकारिक लिखित रिकॉर्ड नहीं है.

Read Full Article at Source