Live now
Last Updated:September 29, 2025, 17:10 IST
Today LIVE: लोनी से भाजपा विधायक ने तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर दिया है. अब मुस्लिम समाज की महिलाएं उनकी पूजा कर...और पढ़ें

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीत लिया है. (रायटर्स)
LIVE: भारत ने लगातार चौथी बार एशिया कप जीत कप का चैंपियन बना है. भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. हालांकि, दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, धड़कन थम जाने वाला मुकाबला हुआ. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भी हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा है. भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तानी टीम ड्रैसिंग रूम से बाहर नहीं निकल रही थी, तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, तो नकवी मेडल और ट्रॉफी लेकर होटल भाग गए. भारतीय टीम में जीत की ट्रॉफी और मेडल नहीं मिली.
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ईकाई का पता बदलने वाला है. दिल्ली ईकाई को आज दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नया मुख्यालय मिलेगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. 825 वर्ग मीटर में फैला यह पांच मंजिला भवन दक्षिण भारतीय वास्तुकला से प्रेरित है. इसमें 300 सीटों वाला सभागार, पार्किंग, कॉन्फ्रेंस रूम और आधुनिक सुविधाएं हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया.
September 29, 2025 17:10 IST
LIVE: 'टीम इंडिया की जीत पर राहुल और प्रियंका का एक भी बधाई संदेश अब तक नहीं आया'
LIVE: एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया को बधाई नहीं देने के लिए बीजेपी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “इस एशिया कप में भारत ने जीत की हैट्रिक बनाई. पाकिस्तान को 3 बार लगातार हराया. लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक भी बधाई संदेश अभी तक नहीं आया, ये दुख की बात है. कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पाकिस्तान के पक्ष के प्रोपेगेंडा को चलाने में साथ देती है. गठबंधन का नाम इंडिया रख लेने से दिल से कोई इंडिया नहीं हो जाता.”
September 29, 2025 12:50 IST
LIVE: लव कुश रामलीला में बॉबी देओल करेंगे रावण दहन
LIVE: दिल्ली की प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला में इस बार बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल 2 अक्टूबर को मुख्य अतिथि होंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल रावण का दहन करेंगे. लवकुश रामलीला के आयोजकों ने बताया कि बॉबी के शामिल होने से कार्यक्रम में और उत्साह बढ़ेगा. यह रामलीला हर साल हजारों दर्शकों को आकर्षित करती है. वहीं, इस निमंत्रण पर बॉबी ने इसे सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि वह इस सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर हैं.
September 29, 2025 11:22 IST
LIVE: मुस्लिम महिलाएं हिंदू से शादी करना चाहती हैं- यूपी के विधायक
LIVE: लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मुस्लिम समुदाय पर विवादित बयान आया है. उन्होंने तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं की शादी को लेकर बयान दिया है. गुर्जर ने कहा, ‘मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी की पूजा करेंगी. तीन तलाक जैसी कुप्रथा को मोदी जी ने समाप्त किया और हिन्दुओं से शादी करना चाहती हैं.’
September 29, 2025 08:52 IST
LIVE: रईसी जिला में चिनाब नदी पर वाटर राफ्टिंग फिर शुरू
LIVE: जम्मू-कश्मीर के रईसी जिले में चिनाब नदी पर वाटर राफ्टिंग गतिविधियां निलंबन के बाद फिर से शुरू हो गई हैं. सुरक्षा कारणों और मौसमी परिस्थितियों के चलते कुछ समय के लिए राफ्टिंग पर रोक लगाई गई थी. स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग ने नदी के जलस्तर और सुरक्षा मानकों की जांच के बाद इसे दोबारा शुरू करने की अनुमति दी. यह कदम पर्यटकों और स्थानीय राफ्टिंग ऑपरेटरों के लिए राहत भरा है. चिनाब नदी की तेज धाराएं पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं.
September 29, 2025 08:31 IST
LIVE: सभी बेतुकी हरकतों का करारा जवाब है...भारत की जीत पर बीसीसीआई के सचिव
LIVE: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देने वाले प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री का ट्वीट देखा. हम इससे बहुत खुश हैं. पहले ऑपरेशन सिंदूर था और अब ऑपरेशन तिलक है. यह एक शत्रु देश के कुछ लोगों द्वारा की गई सभी बेतुकी हरकतों का करारा जवाब है…’
September 29, 2025 07:48 IST
LIVE: उम्मीद करता हूं ट्रॉफी और मेडल लौटा दिया जाएगा- बीसीसीआई सचिव देवजीत
LIVE: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘हमने एसीसी अध्यक्ष नकवी, जो कि पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, से #AsiaCup2025 ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है. इसलिए हमने उनसे ट्रॉफी न लेने का फैसला किया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे… नवंबर में दुबई में आईसीसी सम्मेलन है. अगले सम्मेलन में, हम एसीसी अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं.’
September 29, 2025 07:35 IST
LIVE: हम इंडिया के जूते के बराबर भी नहीं हैं- हार के बाद निराश पाकिस्तानी फैंस
Asia Cup News Update: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर पाकिस्तानी फैन्स की शानदार प्रतिक्रिया आई है. हजारों पाकिस्तानी फैन्स भारतीय टीम और भारत की तारीफ करते दिखे. एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी को अपने इस फैन की बात सुननी चाहिए. एक फैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम इंडिया के जूते के बराबर भी नहीं हैं. इंडिया, आई लव यू. तुम लोग सही हो. सही है हम से हाथ नहीं मिलाया.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 29, 2025, 07:23 IST

1 month ago
