Last Updated:January 30, 2026, 07:34 IST
Saheed Diwas Story: 30 जनवरी 1948 की शाम भारत के इतिहास की सबसे काली शाम थी, जब महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 'हे राम' के अंतिम शब्दों के साथ बापू गिर पड़े और पूरा देश स्तब्ध रह गया. इसी दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो बलिदान, अहिंसा और सद्भाव की याद दिलाता है. पढ़िए उस काली शाम की दास्तान...
30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या ने भारत को झकझोर दिया. (फाइल फोटो)Mahatma Gandhi Assassination Story: 30 जनवरी 1948 की दिल्ली की सर्द शाम थी. बिड़ला भवन का में शांति थी. यहां महात्मा गांधी के प्रार्थना का समय हो चला था. लोग इंतजार कर रहे थे, तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी धीरे-धीरे आगे बढ़े. शरीर कमजोर था, लेकिन चेहरे पर वही शांति, वही मुस्कान. किसी को अंदेशा नहीं था कि अगले कुछ सेकंड देश की आत्मा को छलनी कर देंगे. एक व्यक्ति भीड़ से निकला, झुका, प्रणाम किया और फिर… गोलियां चल गईं. ‘हे राम’ के शब्द गूंजे और महात्मा गांधी की धोती खून से सन गई. यह सिर्फ एक हत्या नहीं थी, यह एक युग का अंत था. इस तरह 30 जनवरी 1948 भारत के इतिहास की सबसे काली तारीखों में से एक बन गया.
गांधीजी का गिरना सिर्फ एक व्यक्ति का गिरना नहीं था. वह अहिंसा, सत्य और करुणा का प्रतीक थे. जब उनकी छाती में गोलियां उतरीं तो पूरे देश के सीने में दर्द उठा. रेडियो पर खबर चली. शहरों में सन्नाटा छा गया. गांवों में लोग रो पड़े. दुनिया हैरान रह गई. इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है. गांधीजी के साथ-साथ हर उस शहीद के लिए, जिसने भारत के लिए प्राण दिए.
हे राम और राष्ट्रपिता हमेशा के लिए खामोश
30 जनवरी 1948 की शाम लगभग 5 बजकर 17 मिनट. बिड़ला भवन में रोज़ की तरह प्रार्थना सभा हो रही थी. गांधीजी उपवास के कारण बेहद कमजोर थे. मणु और आभा उन्हें सहारा दे रही थीं. जैसे ही वे प्रार्थना स्थल की ओर बढ़े, नाथूराम गोडसे भीड़ से बाहर आया. उसने हाथ जोड़कर प्रणाम किया. अचानक पिस्तौल निकाली. तीन गोलियां छाती और पेट में दाग दी. गांधीजी जमीन पर गिर पड़े. उनके होंठों से निकला ‘हे राम’. कुछ ही मिनटों में राष्ट्रपिता हमेशा के लिए खामोश हो गए.
देश आजाद हो चुका था लेकिन बंटवारे के घाव ताजा थे और नफरत का जहर फैल रहा था. गांधीजी सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ खड़े थे. उन्होंने उपवास किया और शांति की अपील की. यही कुछ लोगों को नागवार गुजरा. नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की विचारधारा को अपना दुश्मन मान लिया. यह हत्या उस नफरत का नतीजा थी, जिससे गांधीजी आखिरी सांस तक लड़ते रहे. यह दिन याद दिलाता है कि आजादी कितनी महंगी थी. गांधीजी अकेले नहीं थे. भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और देश पर जान न्योछावर करने वाले अनगिनत शहीद जवान. यह दिन हमें सिखाता है कि हिंसा नहीं, अहिंसा ही रास्ता है. नफरत नहीं, सद्भाव ही ताकत है.शहीद दिवस 30 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है?
क्योंकि इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या हुई थी. यह सिर्फ उनकी पुण्यतिथि नहीं है, बल्कि उन सभी शहीदों को याद करने का अवसर है जिन्होंने देश की आजादी और एकता के लिए बलिदान दिया. गांधीजी की शहादत ने अहिंसा और सद्भाव का संदेश पूरी दुनिया को दिया.
गांधीजी की हत्या ने देश को क्या सिखाया?
इस घटना ने दिखाया कि नफरत कितनी विनाशकारी हो सकती है. गांधीजी ने जीवनभर अहिंसा का रास्ता दिखाया. उनकी हत्या ने इस सिद्धांत को और मजबूत किया कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता. यह घटना आज भी हमें चेतावनी देती है.
आज के दौर में शहीद दिवस की प्रासंगिकता क्या है?
जब समाज में विभाजन और तनाव बढ़ रहा हो, तब गांधीजी के विचार और भी जरूरी हो जाते हैं. शहीद दिवस हमें याद दिलाता है कि देश को जोड़कर रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है.
आज भी गूंजती है बापू की आवाज
गांधीजी भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा हैं. सत्य, अहिंसा और प्रेम जैसे विचार गांधी की तरह अमर हैं. 30 जनवरी हमें यही याद दिलाती है कि एक व्यक्ति की मौत से एक विचार नहीं मरता.
(फोटो AI)
देश में आज क्या-क्या होता है?
हर साल 30 जनवरी को सुबह 11 बजे पूरे देश में दो मिनट का मौन रखा जाता है. राजघाट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य लोग श्रद्धांजलि देते हैं. स्कूलों में प्रार्थनाएं होती हैं. गांधीजी के विचार पढ़े जाते हैं. यह दिन शोक से ज्यादा संकल्प का दिन है.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 30, 2026, 07:34 IST

1 hour ago
