झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, 70 बच्चे थे मौजूद, 5 की मौत, 12 गंभीर घायल

1 month ago

Last Updated:July 25, 2025, 10:18 IST

Jhalawar : झालावाड़ जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिर जाने से कई बच्चे मलबे में दब गए हैं. इसमें पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस प्रशासन के आल...और पढ़ें

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, 70 बच्चे थे मौजूद, 5 की मौत, 12 गंभीर घायलहादसा होते ही ग्रामीण कांप गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

हाइलाइट्स

स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत.मलबे में दबे बच्चों को निकालने का काम जारी.हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर ढह गई. इससे कई बच्चे मलबे में दब गए. सूचना के अनुसार इसमें पांच बच्चों की मौत हो गई है. वहीं करीब 12 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी है.

जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार को सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ समय बाद करीब साढ़े आठ बजे हो गया. उस समय स्कूल में करीब 70 बच्चे मौजूद थे. छत गिरते ही वहां बड़ा धमाका हुआ. यह स्कूल काफी पुरानी है. इलाके में बीते दिनों भारी बारिश हुई थी. उसके बाद से स्कूल की बिल्डिंग में सीलन भी आ रखी थी. आज सुबह बच्चे कक्षाओं में बैठे पढ़ रहे थे. उसी दौरान एक कक्षा की छत अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी. इससे वहां बैठे बच्चे उसमें दब गए. हादसा होते ही स्कूल अफरातफरी मच गई. वहीं ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही वे कांप उठे.

जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है
सभी लोग भागकर स्कूल पहुंचे. वहां के हालात देखकर वहां महिलाओं ने रोना धोना शुरू कर दिया. बाद में हाथोंहाथ पुलिस और प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. इस पर पुलिस प्रशासन जेसीबी तथा रेस्क्यू के अन्य साधन लेकर मौके पर पहुंचा. बाद में जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से चार बच्चों की मौत हो गई. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.

स्थानीय अस्पताल के स्टाफ को किया अलर्ट
प्रशासन के आलाधिकारी भी मौक पर पहुंच रहे हैं. घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मलबे में बच्चों की तलाश की जा रही है. स्कूल गए जो बच्चे अभी तक नहीं मिले हैं उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसा की सूचना के बाद स्थानीय अस्पताल के स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है. राजस्थान में भारी बारिश के बाद बीते दिनों कई सरकारी स्कूलों में हादसे हो चुके हैं. हालांकि उनमें कोई जनहानि नहीं हुई थी. लेकिन झालावाड़ का हादसा बड़ा दर्द दे गया है.

हादसे को लेकर शुरू हो गया आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला
हादसे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरा दुख जताया है. वहीं हादसे को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हालात को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan

homerajasthan

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, 70 बच्चे थे मौजूद, 5 की मौत, 12 गंभीर घायल

Read Full Article at Source