Last Updated:July 25, 2025, 09:12 IST
Jhalawar News : राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर ढह गई. इससे कई बच्चे मलबे में दब गए. प्रांरभिक सूचना के अनुसार इसमें चार...और पढ़ें

हाइलाइट्स
स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत.मलबे में दबे बच्चों को निकालने का काम जारी.हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर ढह गई. इससे कई बच्चे मलबे में दब गए. प्रांरभिक सूचना के अनुसार इसमें चार बच्चों की मौत होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan