Last Updated:September 05, 2025, 12:37 IST
Dangri Khet Singh Murder Case : जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में खेत सिंह नाम के शख्स की हत्या के बाद उपजा तनाव अब शांत हो गया है. आंदोलनकारियों की गुरुवार रात को पुलिस प्रशासन से हुई वार्ता में सभी मांगों पर सह...और पढ़ें

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में खेत सिंह हत्याकांड के बाद तनावपूर्ण हुआ माहौल अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. गुरुवार रात शिष्टमंडल और प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद सभी मांगों पर सहमति बनने से धरना समाप्त हो गया. शुक्रवार को सुबह खेत सिंह का शव बाड़मेर से डांगरी लाया गया. वहां हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने खेत सिंह को अंतिम विदाई दी. इस दौरान भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे. अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रही.
मंगलवार रात को डांगरी गांव में एक समुदाय के कुछ बदमाशों ने खेतसिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्या से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों और खेत सिंह के परिजनों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने एक समुदाय के कुछ मकानों में आग लगा दी. इससे तनाव और बढ़ गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. उसके बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाए और डांगरी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.
गांव में अब शांति बहाल होने लगी
पुलिस ने गांव में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की. अतिरिक्त पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के साथ इलाके में गश्त बढ़ा दी गई. गुरुवार रात को शिष्टमंडल और जिला प्रशासन के बीच लंबी वार्ता हुई. इसमें मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की मांगों पर सहमति बन गई. इन मांगों में हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना शामिल था. डांगरी गांव जैसलमेर और बाड़मेर के बॉर्डर इलाके में पड़ता है. खेत सिंह का शव बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था. सहमति के बाद धरना समाप्त हुआ और गांव में शांति बहाल होने लगी. उसके बाद खेत सिंह के शव को बाड़मेर से डांगरी लाया गया.
इन मागों पर बनी सहमति
– आरोपियों हत्यारों की पांच दुकानों और पट्टियां पर ध्वस्त कर दिया गया.
– मृतक के परिजनों उचित मुआवजा दिया जाएगा.
– मृतक के एक परिजन को संविदा नौकरी दी जाएगी.
– किसी भी प्रदर्शनकारी खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा.
– हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
– निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
हत्याकांड की जांच तेजी से की जा रही है
जिला प्रशासन ने साफ किया कि हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है. पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. डांगरी में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्क हैं. खेत सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
September 05, 2025, 11:04 IST