Last Updated:May 25, 2025, 12:47 IST
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के औराई गांव में शादी से पहले हिंसक झड़प में एक वय्क्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनकी बेटी की 29 मई को शादी थी, लेकिन खुशी वाले घर में मातम पसर गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस...और पढ़ें

हरदेव मांझी मौत मामले की जांच करती मुजफ्फरपुर पुलिस.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. औराई थाना क्षेत्र के औराई गांव में जिस घर से पांच दिन बाद बेटी की डोली उठनी थी, उस घर से पिता की अर्थी उठ गई. शादी से पहले आपसी विवाद को लेकर आपस में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में कई लोग घायल भी हो गये हैं. शादी वाले घर में खुशी के बीच मातम पसर गया है.
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के औराई गांव के मुसहर टोला का है. यहां गुरुवार की रात शादी की तैयारी चल रही इसी बीच आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और देखते ही देखते कई लोग जख्मी हो गए.इस मारपीट में 52 वर्षीय हरदेव मांझी बुरी तरह से जख्मी हो गए जिनको इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.मामले की सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस ने तत्काल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीण एसपी विद्या सागर मामले की जानकारी साझा करते हुए.
घटना में प्रेम प्रसंग का कोण!
परिजनों की मानें तो मृतक हरदेव मांझी के बेटी की 29 मई को शादी होनी थी.बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें हरदेव मांझी की मौत तो गई. आरोपी पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.घटना की जांच की जा रही है और प्रेम प्रसंग के एंगल से भी पुलिस जांच पड़ताल की जा रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Muzaffarpur,Bihar