Last Updated:July 08, 2025, 06:58 IST
महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार तड़के बीच समंदर से पाकिस्तानी जीपीएस का सिग्नल आता दिखा. इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसिया और तटरक्षक बल अलर्ट हो गईं. उन्होंने समुद्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, हालांकि फिर वहां ज...और पढ़ें

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेवदांडा तट के पास समुद्र में सोमवार तड़के एक संदिग्ध पाकिस्तानी GPS एक्टिव होने से हड़कंप मच गया.
हाइलाइट्स
रायगढ़ तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी GPS से हड़कंप.जांच में मछली पकड़ने वाला बोई निकला.सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ाई.महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेवदांडा तट के पास समुद्र में सोमवार तड़के एक संदिग्ध पाकिस्तानी GPS एक्टिव होने से हड़कंप मच गया. पाकिस्तान की तरफ से किसी नई साजिश की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों और तटरक्षक बल अलर्ट हो गई. उन्होंने समुद्र में सघन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि जांच में पता चला कि यह कोई जहाज बल्कि एक बोई (Buoy) था, जो मछली पकड़ने वाली जाल में इस्तेमाल होता है. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में तलाशी और निगरानी बढ़ा दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मिला कि रायगढ़ के समुद्र क्षेत्र में पाकिस्तान का GPS डिवाइस एक्टिवेट हुआ है. इस सूचना के बाद महाराष्ट्र पुलिस, भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड हाई अलर्ट पर आ गए.
तुरंत कार्रवाई करते हुए रायगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDDS), क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), नेवी और कोस्ट गार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं. रायगढ़ की एसपी अंचल दलाल भी स्थिति की निगरानी के लिए तट पर पहुंचीं. हालांकि तेज बारिश और हवाओं के कारण सर्च ऑपरेशन में कुछ बाधा आई.
क्या निकला जांच में?
जांच में पाया गया कि यह एक मछली पकड़ने वाला बोई है, जिसमें जीपीएस और एआईएस ट्रांसपोंडर लगा हुआ था. मछुआरे ऐसे बोई का उपयोग यह जानने के लिए करते हैं कि उन्होंने अपना जाल समुद्र में कहां डाला है.
अधिकारियों के अनुसार यह बोई संभवतः किसी पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव से टूटकर बहते हुए भारतीय जलसीमा में आ गया और उसका जीपीएस सिग्नल एक्टिवेट हो गया.
गौरतलब है कि इसी तरह का एक बोई 3 जनवरी को गुजरात के ओखा में भी मिला था. उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था.
संदिग्ध नाव भी दिखी थी
इसके एक दिन पहले रविवार को भी एक संदिग्ध नाव ‘मुक़द्दर बुया’ को पाकिस्तान के झंडे के साथ कोलाबा लाइटहाउस के पास भारतीय जलसीमा में देखा गया था, जो बाद में रायगढ़ के पास 4 से 5 बजे सुबह के बीच पहुंची. इस नाव की जानकारी मिलते ही दिल्ली में नेवल हेडक्वार्टर ने कोस्ट गार्ड और नौसेना को अलर्ट किया.
भले ही यह बोई बाद में मछुआरों का निकला, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं करना चाहतीं. इसीलिए इलाके में तलाशी अभियान और निगरानी तेज कर दी गई है.
रायगढ़ पुलिस बल की 52 टीमों और 554 जवानों को तैनात किया गया है, ताकि समुद्री रास्ते से किसी प्रकार की घुसपैठ या विध्वंसक गतिविधियों को रोका जा सके. सभी मरीन पुलिस थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Raigad,Maharashtra
जहाज नहीं Buoy... समंदर से आ रहा था पाकिस्तानी GPS का सिग्नल, रायगढ़ में अलर्ट