जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में अब पेश होगा महाभियोग प्रस्‍ताव?

1 month ago

Live now

Last Updated:July 24, 2025, 13:38 IST

Parliament Monsoon Session LIVE: संसद का इस बार का मानसून सत्र काफी चर्चित और सनसनीखेज रहा है. पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्‍ट रिवीजन को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. उपराष्‍ट्रपत...और पढ़ें

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में अब पेश होगा महाभियोग प्रस्‍ताव?

संसद में गुरुवार 24 जुलाई को जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन हुआ. सोनिया गांधी ने भी इसमें हिस्‍सा लिया.

Parliament Monsoon Session LIVE: संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई 2025 को शुरू हुआ. आज यानी गुरुवार 24 जुलाई को सत्र का चौथा दिन है. सत्र का पहला तीन दिन यूं ही बर्बाद हो चुका है. विपक्षी दलों की ओर से विभिन्‍न मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा के स्‍पीकर ओम ब‍िरला को यहां तक कहना पड़ गया किया गली छाप व्‍यवहार को संसद के अंदर तक लाया जा रहा है. बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी और प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद दोनों सदनों के वेल में पहुंचे, जिससे दोपहर बाद की कार्यवाही पूरी तरह ठप हो गई.

लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, कुछ ही मिनटों में जनतादल (यूनाइटेड) के सांसद गिरीधारी यादव ने बिहार में रेल नेटवर्क के विकास पर सरकार को घेरने की कोशिश की. इस बीच, विपक्षी सदस्यों ने SIR के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सदन को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, जहां बीजेपी सांसद संध्या राय ने संसदीय दस्तावेजों को सदन में पेश किया और दो विधेयकों को संसद में रखा गया, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहा, जिससे कार्यवाही दोबारा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. दोपहर बाद जब सदन फिर से बैठा, तो हंगामा थमने की बजाय और तेज हो गया. आखिरकार दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.

स्पीकर का तीखा तंज

लगातार हंगामे से खिन्न लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कुछ सदस्य संसद को गली छाप जैसा व्यवहार दिखाने का मंच बना रहे हैं. उन्होंने सांसदों से आत्ममंथन करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में बहस की संस्कृति होनी चाहिए, न कि बाधा डालने की. राज्यसभा में भी विपक्ष के विरोध के चलते तीन बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने के बाद थोड़ी ही देर में पहली बार स्थगन हुआ, फिर दोपहर 12 बजे दोबारा. तीसरी बार 2 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो कुछ ही मिनटों में उसे दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले, सदन में ‘कैरेज ऑफ गुड्स बाय सी बिल, 2025’ पर बहस शुरू हुई थी. शिपिंग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि यह विधेयक 100 साल पुराने कानून की जगह लेगा और समुद्री माल परिवहन से जुड़े दायित्व, अधिकार और सुरक्षा को परिभाषित करेगा.

मानसून सत्र की शुरुआत से ही गतिरोध

मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई थी और अब तक तीनों दिन संसद में कोई ठोस कामकाज नहीं हो सका है. राज्यसभा केवल ‘बिल्स ऑफ लैडिंग बिल’ पारित कर पाई है, बाकी महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा या पारित नहीं हो सका है. अब देखना यह होगा कि गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कोई समझ बनती है या सत्र का अगला दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता है.

Sansad Monsoon Session LIVE: राज्‍यसभा के 6 सदस्‍य हुए रिटायर

संसद का मानसून सत्र लाइव: राज्‍यसभा के 6 सदस्‍य आज रिटायर हो गए. इस मौके पर उच्‍च सदन ने इन सभी सदस्‍यों को फेयरवेल दिया. पी. विल्‍सन को राज्‍यसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए हैं. दूसरी तरफ, उज्‍ज्‍वल निकम ने राज्‍यसभा की सदस्‍यता ग्रहण की.

Sansad Monsoon Session LIVE: लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्‍थगित

संसद का मानसून सत्र लाइव: संसद का मानसून सत्र हंगामेदार साबित हो रहा है. चौथे दिन संसद के दोनों सदनों में बिहार में वोटर लिस्‍ट के रिवीजन के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में जबरदस्त हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. लोकसभा में विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर अपना विरोध जाताने लगे. इसपर स्‍पीकर ओम बिरला ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की. उन्‍होंने कहा कि आपका व्यवहार सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. आप जिस राजनीतिक दल के सदस्य हो उसका सदन में अहम रोल है.

Sansad Monsoon Session LIVE: संसद परिसर में बिहार SIR पर घमासान, सोनिया गांधी ने थामी कमान

संसद का मानसून सत्र लाइव: बिहार में चल रहे वोटर लिस्‍ट के रिवीजन (SIR) पर घमासान मचा हुआ है. संसद के मानसून सत्र के शुरुआत से ही यह मसला छाया हुआ है. गुरुवार को संसद परिसर में इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. खास बात यह रही कि सोनिया गांधी ने विरोध की कमान संभालते हुए इसमें हिस्‍सा लिया.

Sansad Monsoon Session LIVE: संसद में आज पेश होंगे ये दो विधेयक

संसद का मानसून सत्र लाइव: मानसून सत्र के चौथे दिन में प्रवेश करते ही, लोकसभा गुरुवार को गोवा के लिए अनुसूचित जनजाति आरक्षण विधेयक और मर्चेंट शिपिंग विधेयक सहित प्रमुख विधेयकों पर चर्चा करेगी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2024 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. लोकसभा द्वारा जारी कार्य सूची में कहा गया है, ‘अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों की प्रभावी लोकतांत्रिक भागीदारी के लिए संविधान के अनुच्छेद 332 के अनुसार सीटों के आरक्षण को सक्षम बनाने और गोवा राज्य की विधानसभा में सीटों के पुनर्समायोजन का प्रावधान करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए, जहां तक गोवा राज्य में अनुसूचित जनजातियों की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करने के कारण ऐसा पुनर्समायोजन आवश्यक है और उससे संबंधित या उसके आनुषंगिक मामलों पर विचार किया जाए.’ केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मर्चेंट शिपिंग विधेयक, 2024 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे.

Sansad Monsoon Session LIVE: ब‍िहार SIR पर लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव

संसद का मानसून सत्र लाइव: बिहार में वोटर लिस्‍ट रिवीजन की गूंज संसद में भी सुनाई दे रही है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इस मसले पर लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया है. उन्‍होंने कहा,’आज हम एक बार फिर लोकसभा में SIR का मुद्दा उठाएंगे. भारत लोकतंत्र पर इस हमले पर तत्काल चर्चा की मांग करता है. बिहार में 52 लाख लोगों को उनके मताधिकार से वंचित किया गया है. हम आज सुबह 10:30 बजे मकर द्वार (संसद के बाहर) पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.’

Sansad Monsoon Session LIVE: जस्टिस यशवंत वर्मा मामले पर दिनभर बैठकों का दौर

संसद का मानसून सत्र लाइव: जस्टिस यशवंत वर्मा पर लाए जाने वाले रिमूवल प्रस्ताव को लेकर बुधवार को दिनभर संसद में सरकार की ओर से बैठक होती रही. सरकार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने दोनों सदनों के महासचिवों के साथ बैठक की. लोकसभा में रिमूवल प्रस्ताव के लिए दिए गए पत्र के बाद भी राज्यसभा में दिए जाने वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने की लीगल समीक्षा की जा रही है. फिलहाल अंतिम निर्णय होना बाकी है. राज्यसभा के उपसभापति भी इस मसले पर अधिकारियों के साथ सलाह मशविरा कर रहे हैं.

Sansad Monsoon Session LIVE: विपक्ष पर हमलावर गोवा के मुख्‍यमंत्री

संसद का मानसून सत्र लाइव: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विपक्ष पर संसद में हंगामा करके और गोवा विधानसभा में आदिवासियों के लिए निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित करने संबंधी बहुप्रतीक्षित विधेयक को पेश करने में बाधा डालकर अनुसूचित जनजाति समुदायों का अपमान करने का आरोप लगाया. गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक-2024, विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित करने का प्रस्ताव करता है, जहां वर्तमान में एसटी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. सावंत ने कहा, ‘यह विधेयक गोवा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसका प्रस्तुतीकरण यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था कि हमारे आदिवासी समुदायों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनका उचित हिस्सा और आवाज़ मिले.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने लोकसभा में हंगामा करके और ऐतिहासिक एवं बहुप्रतीक्षित विधेयक को पेश करने में बाधा डालकर एक बार फिर अपना असली चरित्र उजागर कर दिया.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में अब पेश होगा महाभियोग प्रस्‍ताव?

Read Full Article at Source