जम्मू कश्मीर: आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर में हथियारों के साथ 3 शख्स गिरफ्तार

2 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 02:03 IST

 आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर में हथियारों के साथ 3 शख्स गिरफ्तारजम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (एएनआई)

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में एक गैर-स्थानीय नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त कर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शहर के डलगेट इलाके में ममता चौक के पास नियमित जांच के दौरान बिना पंजीकरण संख्या वाली एक मोटरसाइकिल को रोका गया.

उन्होंने बताया कि जब रुकने का संकेत दिया गया तो चालक और पीछे बैठे दो यात्रियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाह मुतैयब और कामरान हसन शाह के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के कुलीपोरा खानयार इलाके के निवासी हैं. इसके अलावा, मोहम्मद नदीम उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है और वर्तमान में खानयार के कावा मोहल्ला में रहता है.

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और नौ कारतूस जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आरोपी बरामद हथियार और गोला-बारूद का इस्तेमाल करके इलाके में आतंकवाद से संबंधित किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. प्रवक्ता ने बताया कि खानयार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

November 07, 2025, 02:03 IST

homenation

जम्मू कश्मीर: आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर में हथियारों के साथ 3 शख्स गिरफ्तार

Read Full Article at Source