जम्‍मू के बाद अब मुंबई, देश में चल रही यह कैसी साजिश, कौन इसका मास्‍टरमाइंड?

2 hours ago

Last Updated:January 02, 2026, 11:28 IST

जम्‍मू के बाद अब मुंबई, देश में चल रही यह कैसी साजिश, कौन इसका मास्‍टरमाइंड?Anti India Conspiracy: जम्‍मू के बाद अब मुंबई से सटे पालघर में देश विरोधी बातें सामने आई हैं. यहां के एक सैलून में 'कश्‍मीर बनेगा पाकिस्‍तान' गाना चलाने का मामला सामने आया है.

Anti India Conspiracy: मुंबई से सटे पालघर और जम्मू से सामने आई दो अलग-अलग घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को सतर्क कर दिया है. एक ओर महाराष्ट्र के पालघर जिले में खुलेआम भारत विरोधी नारे वाला गाना बजाने का मामला सामने आया है, तो दूसरी ओर जम्मू में आयोजित एक क्रिकेट लीग के दौरान खिलाड़ी के हेलमेट पर फिलिस्‍तीनी झंडा लगाए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. दोनों घटनाएं भले ही अलग-अलग स्थानों और संदर्भों से जुड़ी हों, लेकिन समय और संवेदनशीलता के चलते इन्हें जोड़कर देखा जा रहा है. मुंबई से सटे पालघर जिले के नायगांव इलाके में एक सैलून में ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ जैसे भारत विरोधी बोल वाला गाना बजाए जाने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. स्थानीय लोगों ने जब सैलून में इस तरह का गाना सुना तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की.

पालघर मामले में पुलिस जांच में सामने आया कि सैलून में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों के मोबाइल फोन में भी वही भारत विरोधी गाना मौजूद था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गाने को जानबूझकर सार्वजनिक स्थान पर बजाया गया या इसके पीछे किसी तरह की उकसावे वाली मंशा थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है.

जम्मू में क्रिकेट मैदान से उठा ‘फिलिस्तीनी झंडा’ विवाद

इससे पहले जम्मू में आयोजित जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग खेल के बजाय एक विवाद के कारण चर्चा में आ गई है. लीग के एक मैच के दौरान क्रिकेटर फुरकान भट्ट के हेलमेट पर ‘फिलिस्तीन का झंडा’ लगे होने की तस्वीरें सामने आईं. तस्वीरें वायरल होते ही यह मामला खेल के दायरे से निकलकर कानून-व्यवस्था और संवेदनशीलता के मुद्दे तक पहुंच गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मैच के दौरान इस तरह के प्रतीक का इस्तेमाल तय नियमों और दिशानिर्देशों के अनुरूप था या नहीं और क्या इसके लिए किसी तरह की अनुमति ली गई थी. पुलिस ने क्रिकेटर फुरकान भट्ट को पूछताछ के लिए डोमाना थाने में तलब किया है.

सैलून में देशविरोधी गाना बजाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

आयोजक पर क्‍या एक्‍शन?

इस मामले में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि लीग के आयोजक जाहिद भट भी पुलिस के रडार पर हैं. उनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के यूनिफॉर्म, हेलमेट और अन्य उपकरणों को लेकर क्या कोई स्पष्ट गाइडलाइन तय की गई थी. जांच एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि क्या इस घटना से किसी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने इस पूरे विवाद से खुद को अलग करते हुए कहा है कि इस टूर्नामेंट से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

क्यों माना जा रहा है मामला संवेदनशील?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चाहे वह सार्वजनिक स्थान पर भारत विरोधी गाना बजाने का मामला हो या खेल के मैदान पर किसी राजनीतिक या विदेशी प्रतीक का प्रदर्शन—दोनों ही घटनाएं सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक शांति के लिहाज से संवेदनशील मानी जाती हैं. कानून विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी गतिविधि से शांति भंग होने की आशंका हो, तो पुलिस को जांच और कार्रवाई का पूरा अधिकार है. हालांकि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मंशा और वास्तविक प्रभाव की जांच जरूरी होती है.

क्या है कॉमन एंगल?

इन दोनों घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ये महज अलग-अलग व्यक्तियों की हरकतें हैं या इसके पीछे किसी तरह की सुनियोजित कोशिश है. फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले हर पहलू की पड़ताल कर रही हैं. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि ये घटनाएं संयोग हैं या किसी बड़े पैटर्न का हिस्सा.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 02, 2026, 11:28 IST

homenation

जम्‍मू के बाद अब मुंबई, देश में चल रही यह कैसी साजिश, कौन इसका मास्‍टरमाइंड?

Read Full Article at Source