चंडीगढ़ से दिल्ली तक हड़कंप: सचिवालय और 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

2 hours ago

Last Updated:January 29, 2026, 10:52 IST

Bomb Threat: पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ में पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वायड ने सघन तलाशी अभियान चलाया. वहीं दिल्ली के चार स्कूलों को भी बम की धमकी भरी ईमेल मिली है. द्वारका के एक स्कूल में धमकी को अफवाह बताया गया है, जबकि अन्य जगहों पर जांच जारी है.

 सचिवालय और 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकीचंडीगढ़ के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी बम की धमकियों से अफरा-तफरी का माहौल है. (सांकेतिक फोटो PTI)

रिपोर्ट- दिपक विष्ट/चमन पलानिया
Bomb Threat:
पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से चंडीगढ़ में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे सचिवालय परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया. गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही चंडीगढ़ के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट पर थीं. एहतियातन सचिवालय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इसी बीच दिल्ली में भी चार स्कूलों को बम की धमकी भरी ईमेल मिली है.

राजधानी में दिल्ली कैंट का लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, सीआर पार्क का डॉन बॉस्को स्कूल, साउथ कैंपस स्थित आनंद निकेतन का कार्मेल स्कूल और द्वारका का कार्मेल स्कूल शामिल हैं. दमकल विभाग के अनुसार द्वारका के कार्मेल स्कूल में मिली धमकी को फिलहाल हॉक्‍स करार दिया गया है. यहां जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बाकी स्कूलों में पुलिस और बम स्क्वायड की टीमें तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं.

सचिवालय खाली, कई सुरक्षा एजेंसियां तैनात

धमकी के बाद प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए सचिवालय परिसर को खाली कराया. अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ पंजाब पुलिस, CISF, बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती, सतर्कता बरती जाएगी.

एक दिन पहले भी स्कूलों को मिली थी धमकी

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही चंडीगढ़ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट मोड पर थीं. ताजा धमकी ने एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है, जिसके चलते जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है.

दिल्ली के स्कूल भी निशाने पर

चंडीगढ़ के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी बम की धमकियों से अफरा-तफरी का माहौल है. दिल्ली कैंट का लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, सीआर पार्क का डॉन बॉस्को स्कूल, साउथ कैंपस स्थित आनंद निकेतन का कार्मेल स्कूल और द्वारका का कार्मेल स्कूल धमकी के दायरे में आए हैं. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वायड की टीमें स्कूल परिसरों में पहुंच गईं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.

कहां-कहां क्या स्थिति रही?

द्वारका के कार्मेल स्कूल में मिली धमकी को दमकल विभाग ने हॉक्‍स करार दिया. जांच के दौरान द्वारका के कार्मेल स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अन्य स्कूलों में पुलिस और बम स्क्वायड की टीमें अब भी तलाशी में जुटी. छात्रों और स्टाफ को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर रखा गया. अभिभावकों को लगातार स्थिति की जानकारी दी जा रही है.

स्प्रिंगडेल्स स्कूल में छुट्टी घोषित

सेंट्रल दिल्ली के पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को ई-मेल के जरिए सूचित किया कि बम निरोधक दस्ता करीब छह घंटे तक तलाशी करेगा. ठंड के मौसम को देखते हुए छात्रों को लंबे समय तक बाहर रखना संभव नहीं होने के कारण स्कूल की छुट्टी सुबह 11 बजे घोषित कर दी गई. स्कूल बसें उसी अनुसार चलाई गईं, जबकि मेट्रो और पैदल आने वाले छात्रों को भी सुरक्षित घर भेजा गया.

जांच जारी, एजेंसियां सतर्क

प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन धमकियों के पीछे कोई शरारती तत्व है या फिर कोई संगठित साजिश. हालांकि कई मामलों में ऐसी धमकियां हॉक्‍स साबित हुई हैं, फिर भी किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

January 29, 2026, 10:29 IST

homenation

चंडीगढ़ से दिल्ली तक हड़कंप: सचिवालय और 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Read Full Article at Source