घने कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स ऑपरेशंस चरमराया, आगे क्‍या हाल रहेगा? जानें

2 hours ago

Last Updated:December 23, 2025, 08:14 IST

घने कोहरे की वजह से आम जीवन प्रभावित हो रहा है. इसी के साथ ट्रेन और फ्लाइट लेट हो रही हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज तक कई इलाकों में सुबह‑सुबह ऐसी धुंध छाई रही, जिससे कुछ मीटर आगे तक देखना मुश्किल हो गया. विजीबिलिटी न के बराबर होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी और फ्लाइट्स भी कैंसिल हुईं.

घने कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स ऑपरेशंस चरमराया, आगे क्‍या हाल रहेगा? जानेंकोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स घंटों देरी से चल रही हैं.

नई दिल्‍ली. उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. इससे लोगों की आम जीवन प्रभावित हो रहा है. इसी के साथ ट्रेन और फ्लाइट लेट हो रही हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज तक कई इलाकों में सुबह‑सुबह ऐसी धुंध छाई रही, जिससे कुछ मीटर आगे तक देखना मुश्किल हो गया. विजीबिलिटी न के बराबर होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी और तमाम फ्लाइट्स कैंसिल तो तमाम देरी से उड़ रही हैं. जीएमआर आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली में यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपडेट दे रहा है.

कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर दिख रहा है. उत्तर भारत से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की स्पीड कम रखी जा रही है, जिससे शेड्यूल गडबड़ा रहा है. यात्री कई कई घंटे प्लेटफॉर्म पर बैठे अपनी ट्रेन का इंतज़ार करते नज़र आए. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि स्टेशन जाने से पहले ऐप या हेल्पलाइन से ट्रेन की ताज़ा स्थिति जरूर देख लें, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक देरी की समस्या बनी रह सकती है.

ऐसे में यात्री क्‍या करें
उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि भारतीय रेलवे की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा होती है, इसी को ध्‍यान में रखते हुए ट्रेनों को धीमी स्‍पीड से चलाया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्‍ट रोज जारी की जा रही है. जिससे यात्री शेड्यूल देखकर ही घर से स्‍टेशन पहुंचे.

दिल्‍ली की सड़कों का क्‍या हाल

दिल्ली और एनसीआर में सुबह घना कोहरा छाया रहा. इंडिया गेट, मेरठ एक्‍सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस समेत तमाम प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई. कम विजिबिलिटी के कारण ड्राइवरों को हैडलाइट और फॉग लाइट के भरोसे चलना पड़ा. जो लोग ऑफिस या स्टेशन–एयरपोर्ट की ओर निकले, उन्हें सामान्य से कहीं ज्यादा समय लगा.

कितनी फ्लाइट देरी से

कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को तमाम फ्लाइ्स प्रभावित रहीं. एयरपोर्ट पर कैट तीन कंडीशंस में ऑपरेशंस चल रहे हैं, जिससे कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है और कई कैंसिल तक हुई हैं. जानकारी के अनुसार, आज सुबह तक कुछ फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जबकि सैकड़ों देरी से उड़ रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरलाइंस से लेटेस्ट अपडेट चेक करें. कोहरे का असर अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. ग्राउंड टीम यात्रियों की सहायता कर रही है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 23, 2025, 08:14 IST

homenation

घने कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स ऑपरेशंस चरमराया, आगे क्‍या हाल रहेगा? जानें

Read Full Article at Source