Last Updated:December 22, 2025, 22:32 IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए गोवा की जनता को धन्यवाद कहा. (फाइल फोटो)पणजी. गोवा जिला पंचायत चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है. उन्होंने इस जीत के लिए गोवा की जनता को धन्यवाद दिया है. गोवा जिला पंचायत चुनावों के सोमवार को घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (भाजपा-एमजीपी) गठबंधन को ज्यादातर सीट पर जीत मिली. बीस दिसंबर को हुए मतदान में राज्य की 50 जिला परिषद सीट में से इन दोनों दलों को 30 से अधिक सीट पर जीत हासिल हुई, जबकि कांग्रेस ने 10 सीट और आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली। चार निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गोवा सुशासन का प्रतीक है. गोवा प्रगतिशील राजनीति का प्रतीक है. जिला पंचायत चुनावों में भाजपा-एमजीपी (राजग) परिवार को इतना मजबूत समर्थन देने के लिए मैं गोवा के अपने सभी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘इससे गोवा के विकास के हमारे प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा. हम इस खूबसूरत राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे मेहनती राजग कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर सराहनीय काम किया है, जिसके कारण यह परिणाम प्राप्त हुआ है.’
इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर लिखा कि गोवा में भाजपा नंबर वन है. गोवा, भाजपा पर भरोसा जताने और हमें शानदार जीत दिलाने के लिए धन्यवाद. उन्होंने कहा कि भाजपा-एमजीपी (एनडीए) गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को हार्दिक बधाई. यह सशक्त जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के मार्गदर्शन में चल रही डबल इंजन सरकार में जनता के विश्वास को दर्शाता है. साथ ही, जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण और जन-केंद्रित शासन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता भी इसका प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि मैं गोवा भाजपा के अध्यक्ष दामु नाइक के नेतृत्व में हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं की भी सराहना करता हूं, जिन्होंने हमारे विजन को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन सर्वांगीण विकास को गति देगा, पारदर्शी और जवाबदेह शासन को मजबूत करेगा और एक विकसित गोवा और विकसित भारत की दिशा में काम करेगा.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Panaji,North Goa,Goa
First Published :
December 22, 2025, 22:32 IST

2 hours ago
