गोंडा में भिड़े BJP विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थक, हिंसक झड़प में चले पत्थर...

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 23:30 IST

Gonda News: गोंडा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थकों के बीच जीएसटी धन्यवाद सभा और आरएसएस कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया. नारेबाजी से शुरू हुआ विवाद पथराव और मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें करीब 35 लोग घायल हो गए. पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

गोंडा में भिड़े BJP विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थक, हिंसक झड़प में चले पत्थर...

गोंडा: भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख के समर्थक कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में आपस में भिड़ गए. यहां जीएसटी धन्यवाद सभा और एक आरएसएस कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के समर्थकों ने नारेबाजी की. फिर कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में बदल गया. इस हिंसक झड़प में 30 से 35 लोग घायल हुए हैं, जिसमें ब्लॉक प्रमुख के तीन बेटे भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित कर भीड़ को तितर-बितर किया.

जानकारी के मुताबिक, कटारा बाजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बावन सिंह और बीजेपी ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के पति भवानी शुक्ला के समर्थक आपस में भिड़ गए. दरअसल, यह विवाद उस वक्त हुआ, जब ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जीएसटी धन्यवाद सभा के दो अलग-अलग कार्यक्रम एक साथ चल रहे थे. स्वयंसेवक संघ ने विजयादशी की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी. जिसमें ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला अपने पति भवानी भीख शुक्ला और दोनों बेटों के साथ पहुंचीं. उनके समर्थक भी काफी संख्या में थे.

उधर, दूसरी तरफ सभागार के दूसरे हिस्से में जीएसटी में मिली छूट पर धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें बीजेपी विधायक बावन सिंह अपने बेटे गौरव उर्फ मोनू सिंह और समर्थकों के साथ शामिल हुए. इसी दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे. कहासुनी के बाद देखते ही देखते मामला हाथापाई पर उतर आया और लाठी-डंडा-हॉकी व धारदार हथियार चलने लगे. इतना ही नहीं, कुर्सियां तोड़ी गईं, मेजें उलट दी गईं और एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जाने लगे. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब 30 से 35 लोग घायल हो गए.

घायलों में ब्लॉक प्रमुख के तीन बेटे भी शामिल हैं. हिंसक झड़प की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी तत्काल घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक, कटरा बाजार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है. गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.

इतना ही नहीं, अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कटरा बाजार, करनलगंज और कौड़िया थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...

और पढ़ें

Location :

Gonda,Uttar Pradesh

First Published :

September 23, 2025, 23:30 IST

homeuttar-pradesh

गोंडा में भिड़े BJP विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थक, हिंसक झड़प में चले पत्थर...

Read Full Article at Source