गेट एडमिट कार्ड कब आएगा? IIT गुवाहाटी ने दिया बड़ा अपडेट

2 hours ago

Last Updated:January 02, 2026, 10:43 IST

GATE 2026 Admit Card: गेट परीक्षा 07, 08, 14 और 15 फरवरी 2026 को होगी. आईआईटी गुवाहाटी ने गेट 2026 एडमिट कार्ड पर बड़ा अपडेट दिया है. साथ ही मॉक टेस्ट का लिंक gate2026.iitg.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है.

गेट एडमिट कार्ड कब आएगा? IIT गुवाहाटी ने दिया बड़ा अपडेटGATE 2026 Admit Card: गेट एडमिट कार्ड की नई डेट जल्द ही बताई जाएगी

नई दिल्ली (GATE 2026 Admit Card). ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2026 की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. इस साल परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान, आईआईटी गुवाहाटी ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख स्थगित कर दी है. पहले गेट 2026 एडमिट कार्ड आज यानी 2 जनवरी 2026 को जारी होने वाले थे, लेकिन अब डेट आगे बढ़ा दी गई है. संस्थान ने अभी नई तारीख की घोषणा नहीं की है. परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

गेट 2026 एडमिट कार्ड में देरी के बीच IIT गुवाहाटी ने मॉक टेस्ट लिंक लाइव कर दिया है. ऑफिशियल पोर्टल gate2026.iitg.ac.in पर सभी 30 विषयों के लिए मॉक टेस्ट उपलब्ध हैं. गेट 2026 मॉक टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के इंटरफेस, प्रश्न पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट को समझने में मददगार साबित होंगे. गेट परीक्षा 07, 08, 14 और 15 फरवरी 2026 को निर्धारित है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के इंतजार में समय खराब करने के बजाय मॉक टेस्ट के जरिए अपनी कमियों पर काम करें.

आईआईटी गुवाहाटी ने जारी किया नोटिफिकेशन

आईआईटी गुवाहाटी ने स्पष्ट किया है कि कुछ कारणों से एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है. उम्मीदवार सुबह से ही पोर्टल पर लॉग-इन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब पोर्टल पर ‘The release date of the GATE 2026 admit card has been postponed’ का मेसेज फ्लैश हो रहा है. गेट एडमिट कार्ड जारी होने की नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी. आमतौर पर ऐसी देरी टेक्निकल जांच या परीक्षा केंद्रों के फाइनल वेरिफिकेशन के कारण होती है.

गेट 2026 मॉक टेस्ट से करें तैयारी

गेट 2026 एडमिट कार्ड के इंतजार के बीच ‘मॉक टेस्ट’ से प्रैक्टिस करने की सलाह दी जाती है. इससे गेट परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम का बेहतर आइडिया मिल सकेगा. जानिए गेट 2026 मॉक टेस्ट के फायदे:

इंटरफेस: छात्र वर्चुअल कैलकुलेटर और नेविगेशन बटन की प्रैक्टिस कर सकते हैं. टाइम मैनेजमेंट: 180 मिनट में 65 प्रश्नों को हल करने की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं. विषय वार प्रैक्टिस: 30 अलग-अलग टेस्ट पेपर्स के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध हैं.

गेट 2026 परीक्षा कब होगी?

गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को शेड्यूल की पूरी जानकारी होनी चाहिए:

7 और 8 फरवरी 2026: प्रथम चरण की परीक्षाएं. 14 और 15 फरवरी 2026: द्वितीय चरण की परीक्षाएं. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी: सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक.

गेट 2026 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

गेट 2026 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए उसे डाउनलोड कर सकेंगे:

गेट 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं. ‘GOAPS’ पोर्टल लिंक पर क्लिक करें. एनरोलमेंट आईडी/ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर करें. डैशबोर्ड पर ‘Download Admit Card’ का ऑप्शन चुनें. एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें. उस पर दी गई फोटो और केंद्र की डिटेल्स चेक कर लें.

गेट परीक्षा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए PSU नौकरियों और उच्च शिक्षा (M.Tech/PhD) के दरवाजे खोलती है. किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए केवल IIT गुवाहाटी की वेबसाइट पर ही भरोसा करें.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 02, 2026, 10:43 IST

homecareer

गेट एडमिट कार्ड कब आएगा? IIT गुवाहाटी ने दिया बड़ा अपडेट

Read Full Article at Source