Last Updated:April 26, 2025, 05:45 IST
Vaishno Devi Yatra News: माता वैष्णो देवी के दर्शन-पूजन के लिए हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खास इंतजाम किया है.

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैंउनकी सुरक्षा के लिए बनाया गया इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर मई में होगा शुरूयह सेंटर AI टेक्नोलॉजी से लैस होगा, 700 सीसीटीवी कैमरों से निगरानीजम्मू. माता वैष्णो देवी के दर्शन-पूजन की इच्छा के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल बेस कैंप कटरा पहुंचते हैं. इतनी बड़ी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ किया जाता है. रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमले के बाद से सुरक्षा की चिंता काफी बढ़ गई थी. तभी से माता वैष्णो देवी के भक्तों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने की कोशिशें शुरू कर दी गई थीं. अब यह अपने मुकम्मल मुकाम तक पहुंच गया है. माता वैष्णो देवी के लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अब बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए जिस इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर को तैयार करने का काम शुरू किया गया था, अब वह तकरीबन पूरा हो गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई. यह सेंटर मई के पहले सप्ताह से काम करना शुरू कर देगा.
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मई के पहले सप्ताह तक रियासी जिले के कटरा कस्बे में एक कमांड और कंट्रोल सेंट्रल काम करना शुरू कर देगा. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीईओ अंशुल गर्ग ने मंदिर की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में सुरक्षा एजेंसियों, सेना, खुफिया सेवाओं और नागरिक प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौजूद थे. माता वैष्णो देवी की यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षित करने की दिशा में यह बड़ा कदम बताया जा रहा है. सीईओ अतुल गर्ग ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने शुक्रवार को कटरा में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों और सुरक्षा उपायों का आकलन किया गया.
मई के पहले सप्ताह से काम करने लगेगा कमांड सेंटर
सीईओ अतुल गर्ग ने कटरा में इंटिग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (ICCC) को समय पर शुरू करने पर जोर दिया और निर्देश दिया कि इसे मई के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाए. उन्होंने कहा, ‘AI-इनेबल सेंटर फेस रिकग्निशन, PTZ सुविधाओं और अन्य एडवांस्ड सर्विलेंस तकनीक से लैस 700 CCTV कैमरों के नेटवर्क के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी.’ उन्होंने कहा कि ICCC से सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने और इमर्जेंसी की स्थिति में तत्काल एक्श्न लेने में सक्षम बनाएगा. बैठक में एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के महत्व पर जोर दिया गया.
ड्रोन से निगरानी
श्राइन बोर्ड की बैठक में पिट्ठुओं और टट्टूवालों की पहचान सुनिश्चित करने के महत्व पर भी जोर दिया गया, ताकि किसी भी तरह की धांधली को रोका जा सके. बैठक में क्षेत्र पर नियंत्रण, ड्रोन निगरानी और अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर भी चर्चा हुई. अधिकारियों ने बताया कि खतरों को रोकने और उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए एआई-इनेबल निगरानी और डेटा एनालिटिक्स जैसी आधुनिक तकनीक का लाभ उठाने पर जोर दिया गया. सीईओ गर्ग ने चेयरमैन के निर्देशों के अनुरूप एक्स-रे बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर, अंडर-व्हीकल सर्च मिरर और जियो-फेंसिंग तकनीक जैसे नए स्थापित उपकरणों के उपयोग सहित मजबूत सुरक्षा बुनियादी ढांचे के लिए मंदिर बोर्ड की प्रतिबद्धता दोहराई.
Location :
Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
April 26, 2025, 05:45 IST