गरीबी में छूटी पढ़ाई, ट्यूशन से 5 हजार कमाने वाले ने बनाई 32000 करोड़ की कंपनी

1 month ago

Last Updated:July 25, 2025, 10:19 IST

PhysicsWallah Alakh Pandey : फिजिक्‍सवाला के फाउंडर अलख पांडेय को अपनी कंपनी का आईपीओ लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल चुकी है. साल 2016 में एक यूट्यूब चैनल से शुरू हुआ ये सफर आज 32 हजार करोड़ की सफलता में बदल चु...और पढ़ें

गरीबी में छूटी पढ़ाई, ट्यूशन से 5 हजार कमाने वाले ने बनाई 32000 करोड़ की कंपनीअलख पांडेय ने साल 2016 में फिजिक्‍सवाला की शुरुआत की थी.

हाइलाइट्स

अलख पांडेय ने 2016 में PhysicsWallah चैनल शुरू किया.PhysicsWallah का मार्केट वैल्यूएशन 32 हजार करोड़ रुपये है.PhysicsWallah को सेबी से IPO लाने की मंजूरी मिली.

PhysicsWallah IPO : कहते हैं ‘सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन एक दिन जरूरी मिलती है.’ यह कहानी भी ऐसे ही एक युवा की है जिसने किराये के एक कमरे में अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई साल संघर्ष किया. बचपन में एक्‍टर बनने का सपना था, लेकिन जल्‍द ही समझ आ गया कि इसके लिए बहुत पैसों की जरूरत होगी. वापस पढ़ाई की तरफ लौटे और यूपी के ज्‍यादातर युवाओं की तरह इंजीनियर बनने का सपना देखने लगे. एग्‍जाम भी पास कर लिया, लेक‍िन गरीबी ने कॉलेज के गेट बंद करवा दिए. फीस नहीं होने से यह सपना भी अधूरा रह गया. लेकिन, मेहनत और लगन इतनी सच्‍ची थी कि आज 32 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक हैं और अब उनकी कंपनी शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है.

यह कहानी है यूपी के प्रयागराज में जन्‍में अलख पांडेय की. अलख का परिवार बेहद गरीब था, तभी तो उन्‍हें बचपन में अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए ट्यूशन पढ़ाना पड़ता था. हालांकि, उनकी यह मजबूरी ही बाद में मजबूती बन गई. शुरुआत में जहां अलख पांडेय को ट्यूशन पढ़ाने के एवज में सिर्फ 5,000 रुपये मिलते थे, आज इसी काम से उन्‍होंने 32 हजार करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी है और अब उनकी कंपनी को आईपीओ लाने की भी मंजूरी मिल चुकी है. जल्‍द ही यह शेयर बाजार में उतार जाएगी.

अलख पांडेय ने कुछ इस हालात में अपने चैनल की शुरुआत की थी.

कब हुई फिजिक्‍सवाला की शुरुआत
अलख पांडेय में पढ़ने और पढ़ाने का हुनर तो बचपन से ही था. पैसों की तंगी से खुद इंजीनियर नहीं बन सके, लेकिन आज वे हर साल सैकड़ों बच्‍चों को आईआईटियन जरूर बना रहे हैं. अपने सपनों को दूसरे की आंखों में पूरा होते देख तो उन्‍हें खुशी मिलती ही है, साथ ही उन्‍होंने अपनी ट्यूशन पढ़ाने की मजबूरी को ही मजबूती बना लिया और साल 2016 में फिजिक्‍सवाला (PhysicsWallah) नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. तब उनका लक्ष्‍य आईआईटी की तैयारी करने वाले युवाओं को फिजिक्‍स पढ़ाना था, क्‍योंकि उनकी भौतिकी काफी अच्‍छी थी. पढ़ाने के रोचक ढंग और विशिष्‍ट जानकारी के बूते जल्‍द ही उनका चैनल फेमस हो गया और सब्‍सक्राइबर की संख्‍या लाखों में बढ़ने लगी.

कैसे मिली इतनी बड़ी सफलता
कहते हैं कि हर आपदा अपने साथ एक अवसर भी लेकर आती है. अलख पांडेय के साथ भी ऐसा ही हुआ. साल 2016 में जब उन्‍होंने चैनल शुरू किया तो 2017 तक उनके सिर्फ 4,000 सब्‍सक्राइबर थे, लेकिन कोविड के आने के बाद उनके चैनल पर विजिट करने वालों की संख्‍या बहुत तेजी से बढ़ी और 2020 खत्‍म होते होते उनके 22 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हो गए. फिर उन्‍होंने फिजिक्‍सवाला की शाखाएं कई शहरों में खोलनी शुरू कर दी. आज बड़े से लेकर छोटे शहरों तक उनकी फ्रेंचाइजी काम कर रही है.

पढ़ाई के लिए पिता ने बेच दिया घर
अलख पांडेय के अंदर शिक्षा की अलख उनके पिता ने ही जगाई. पैसों से भले ही उनका परिवार गरीब था, लेकिन हौसलों की अमीरी ने उन्‍हें कभी हारने नहीं दिया. यहां तक‍ कि पिता ने अपनी बेटी और अलख पांडेय की पढ़ाई के लिए अपना घर तक बेच दिया. अलख भी अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए ट्यूशन पढ़ाने लगे. साल 2010 में उनका एडमिशन कानपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. हालांकि, बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही उन्‍होंने अपने लेक्‍चर के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने शुरू कर दिए थे. धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी.

40 करोड़ के जॉब ऑफर को ठुकराया
अलख पांडेय को समझ में आ गया था कि उनकी सफलता अब ज्‍यादा दूर नहीं है. यही वजह है कि उनके पढ़ाने के अंदाज के कायल हुए अनएकाडेमी के फाउंडर ने उन्‍हें 40 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर दिया था, लेकिन अलख ने इसे ठुकराकर अपने स्‍टार्टअप को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. उनका स्‍टार्टअप जब बड़ा हो गया तो भी एक निवेशक ने 75 करोड़ रुपये में 10 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने का ऑफर दिया. इसे भी अलख ने ठुकरा दिया और अकेले ही कंपनी को आगे बढ़ाने पर ध्‍यान दिया.

आज कितनी बड़ी है कंपनी
फिजिक्‍सवाला को साल 2020 में कंपनी रजिस्‍ट्रार के पास रजिस्‍टर कराया गया, जिसके बाद यह एक यूट्यूब चैनल से कंपनी बन गया. इसका सालाना रेवेन्‍यू करीब 3 हजार करोड़ रुपये के आसपास है. जुलाई, 2025 तक फिजिक्‍सवाला का मार्केट वैल्‍यूएशन करीब 3.7 अरब डॉलर यानी 32 हजार करोड़ रुपये के आसपास है. कंपनी ने सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी भी प्राप्‍त कर ली है. अलख पांडेय का लक्ष्‍य है कि वह आईपीओ को 5 अरब डॉलर के वैल्‍यूएशन पर उतारेंगे. इसका मतलब है कि उनकी कंपनी का बाजार मूल्‍य करीब 45 हजार करोड़ रुपये पहुंच जाएगा.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

गरीबी में छूटी पढ़ाई, ट्यूशन से 5 हजार कमाने वाले ने बनाई 32000 करोड़ की कंपनी

Read Full Article at Source