खाना बनाने से लेकर बात करने तक, हर काम करेगा ह्यूमनॉयड रोबोट

1 hour ago

नई दिल्ली(इंटरनेट डेस्क) विशाल यादव। आज तक हम घर के कामों के लिए अलग-अलग मशीनें इस्तेमाल करते आए हैं। लेकिन अब एक ऐसा वक्त आ रहा है जब एक इंसान जैसा रोबोट आपके साथ रहेगा, बात करेगा और घर चला सकेगा। American–Norwegian कंपनी 1X Technologies ने पेश किया है NEO, एक ऐसा Humanoid Home Assistant जो आपके घर की लगभग हर जरूरत पूरी कर सकता है।

इंसान जैसा, घर के हिसाब से बनाया गया

NEO का डिजाइन ऐसा रखा गया है कि वह मशीन नहीं, घर के मेंबर जैसा दिखे। इसका वजन 30 किलो है और Soft knit suit और Neutral Shades (Tan, Gray, Dark Brown) इसे घर के माहौल में आसानी से घुलने-मिलने में मदद करते हैं। इसके 22-degree-of-freedom हाथ इसे किसी भी चिज को पकड़ने और करने में कैपेबल बनाते हैं। साथ ही 22 dB की बेहद कम आवाज इसे लिविंग रूम के लिए बिल्कुल आइडियल बनाती है।

समझता है, सीखता है, जवाब देता है

NEO में एक Built-in Large Language Model (LLM) है जो उसे बिल्कुल इंसानों की तरह बात करने की पूरी नेचुरल ऐबिलिट देता है। यह समझ सकता है कि आपने उसे कब बुलाया, कमरे में क्या चीज रखी है, कौन से इन्ग्रीडिएंट से क्या पक सकता है।

NEO आपकी बातों, आपकी पसंद और आपकी आदतों को याद करता है ताकि समय के साथ वह आपकी जरूरतों के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर सके। कंपनी का दावा है कि सॉफ्टवेयर अपडेट आते रहेंगे, और NEO समय के साथ नई स्किल्स भी सीखता जाएगा। इसमें WiFi, Bluetooth और 5G की सुविधा भी दी गई है, जिससे यह हमेशा कनेक्टेड रहता है।

-हालांकि NEO के फीचर्स काफी एडवांस्ड हैं, लेकिन यह फिलहाल 100% ऑटोनॉमस नहीं है। कुछ कामों में इसे ह्यूमन कंट्रोल की जरूरत पड़ती है

इन कामाों में हाथ बटाएगा NEO

NEO घर में कई तरह के काम बिना थके कर सकता है। किचन में यह इन्ग्रीडिएन्ट्स पहचानकर चॉपिंग, तैयारी और रेसिपीज सुझाने तक में मदद करता है।

यह लगभग 68 किलो तक का सामान उठा सकता है, यानी ग्रोसरी बैग ले जाना, लॉन्ड्री उठाकर रखना या किसी कमरे से चीजें लाकर देना भी इसके लिए आसान काम है।

आप वॉइस कमांड दें या ऐप से टास्क सौंपें, यह तुरंत काम शुरू कर देता है। अगर कोई नया काम है जो इसे नहीं आता, तो कंपनी का एक्सपर्ट इसे रिमोटली सिखा देता है।

NEO बातचीत भी नेचुरल तरीके से करता है और आपका साथ निभाता है, इसलिए इसे एक 'कम्पैनियन रोबोट' भी कहा जाता है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें थ्री-स्टेज स्पीकर सिस्टम है, जिससे यह गाने, पॉडकास्ट्स या ऑडियोबुक्स चला सकता है।

इसके अलावा यह कमरे साफ करना, कपड़े फोल्ड करना, दरवाजे खोलना, लाइट ऑन-ऑफ करना, टेबल से चीजें उठाना और घर को ऑर्गनाइज करना जैसे कई काम भी खुद कर सकता है।

प्राइस और अवेलेबिलिटी

NEO अभी सिर्फ प्री-ऑर्डर पर अवेलेबल है। इसकी कीमत $20,000 (₹17।6 लाख) रखी गई है, जबकि आसान पेमेंट के लिए $499 प्रति माह का सब्सक्रिप्शन प्लान भी दिया गया है। बुकिंग के लिए आपको $200 (₹17,656) का रिफंडेबल अमाउंट देना होगा। कंपनी 2026 से अमेरिका में डिलीवरी शुरू करेगी और 2027 से दूसरे देशों में इसे लॉन्च करने का प्लान है।

Read Full Article at Source