खाटूश्यामजी मेले में आ रहे हैं तो ठहरेंगे कहां? जानें श्याम नगरी के स्टे पॉइंट

1 month ago

home

/

photo gallery

/

rajasthan

/

खाटूश्यामजी मेले में आ रहे हैं तो ठहरेंगे कहां? जानिए किस जगह मिलेगा सस्ता होटल और धर्मशाला, क्या है किराया

Khatushyamji Fair. खाटूश्यामजी का फाल्गुन लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू होने वाला है. श्यामधणी का यह मेला 21 मार्च तक चलेगा. 20 मार्च को फाल्गुन एकादशी के अवसर पर खाटूश्यामजी में धूमधाम के साथ बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा. लखदातार के इस फाल्गुन मेले में देशभर में लाखों श्रद्धालु श्याम नगरी में आएंगे. जानें आपको खाटूश्यामजी में कहां सस्ते होटल और धर्मशालाएं मिलेंगी. रिपोर्ट- राहुल मनोहर

Local18Last Updated :March 6, 2024, 13:16 ISTEditor pictureEdited by
  Sandeep Rathore

01

खाटूश्याम जी के मेले में इस बार 35 से 40 लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान है. ऐसे में खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों के लिए सबसे बड़ी समस्या वहां ठहरने की रहती है. मेले के दौरान प्रतिदिन बढ़ती भीड़ के कारण धीरे-धीरे सभी गेस्ट हाउस, होटल और धर्मशाला बुक होती जा रही हैं. मेले में अधिकांश होटलें तीन दिन के पैकेज के हिसाब से कमरे किराए पर देती है. यहां मेले के दौरान 500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से होटल और गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं.

02

मेले के दौरान होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस का किराया 2 गुना से भी अधिक बढ़ा दिया जाता है. मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के साथ ही धीरे धीरे इन होटलों और गेस्ट हाउस का किराया और बढ़ता जाता है. लेकिन कोलकाता और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के कई ट्रस्ट यहां पर धर्मशाला भी संचालित करते हैं. इन धर्मशालाओं में मेले के दौरान भी महज 500 किराये में कमरे मिल जाते हैं. इन ट्रस्ट की ओर से संचालित धर्मशाला में ठहरने पर खाने का चार्ज भी 100 से 150 सौ रुपये ही लिया जाता है.

03

खाटूश्यमजी में सबसे कम किराये की बात करें तो स्थानीय पुलिस थाने के सामने 'अपना श्याम भवन धर्मशाला' में एक दिन ठहरने का किराया सबसे कम है. यह धर्मशाला श्री श्याम परिवार काठमांडू नेपाल चैरिटेबल ट्रस्ट खाटूश्याम जी द्वारा संचालित होती है. इस धर्मशाला में गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी नि:शुल्क की जाती है. मेले के दौरान भी इस धर्मशाला का किराया 500, 1000 और 1100 रुपये के आसपास रहता है. इसके अलावा 'कन्हैया गेस्ट हाउस' और 'पंचायत धर्मशाला' में भी बेहद ही कम दाम में श्रद्धालुओं को रहने और खाने की सुविधा मिलती है.

04

खाटूश्यामजी में सबसे महंगी होटल की बात करें तो यहां लखदातार, श्याम होटल, छत्तीसगढ़ होटल और राधे की हवेली सबसे महंगी और बेहतरीन सुविधाओं वाले होटल्स हैं. खाटूश्यामजी की सबसे महंगी होटल में लखदातार शामिल है. इसका 3 दिन का किराया एक लाख रुपये के आसपास है. यहां बेहतरीन सुविधाओं वाले कई अन्य होटल भी हैं. उनका किराया वहां उपलब्ध सुविधाओं के हिसाब से है.

05

खाटूश्यामजी मेले के दौरान लाखों भक्तों की भीड़ यहां मौजूद होती है लिहाजा सभी को वहां ठहरने की सुविधा मिलनी मुश्किल होती है. लेकिन खाटूश्यामजी के आसपास कई बड़े शहर और कस्बे हैं जहां श्रद्धालु स्टे कर सकते हैं. खाटूनगरी के सबसे नजदीक बड़ा कस्बा रींगस है. वहीं सीकर भी कोई बहुत ज्यादा दूर नहीं है. इसके अलावा जयपुर बीकानेर हाईवे पर भी कई होटल्स हैं. खाटूश्यामजी इसी हाईवे के पास स्थित है. श्रद्धालु वहां भी ठहर सकते हैं.

Read Full Article at Source