Last Updated:January 30, 2026, 09:39 IST
खाकी वर्दी के साथ कई बार उल्टे सीधे शौक भारी पड़ जाते हैं और यही परेशानी का कारण भी बन जाते हैं.ऐसा ही ओडिशा पुलिस के 49 वर्षीय डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रश्मि रंजन दास के साथ हो रहा है. उनके लाल बालों ने पुलिस विभाग में हंगामा मचा दिया.
आईजी ने पुलिस महकमे के लिए जारी किया आदेश.भुवनेश्वर. खाकी वर्दी के साथ कई बार उल्टे सीधे शौक भारी पड़ जाते हैं और यही परेशानी का कारण भी बन जाते हैं.ऐसा ही ओडिशा पुलिस के 49 वर्षीय डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रश्मि रंजन दास के साथ हो रहा है. उनके लाल बालों ने पुलिस विभाग में हंगामा मचा दिया. जगतसिंहपुर जिले में तैनात इस कुख्यात सख्त अधिकारी को पुलिस मुख्यालय ने तत्काल बालों का नेचुरल रंग वापस करने का सख्त आदेश जारी किया है.डीएसपी के खाकी वर्दी में चमकीले लाल बालों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
टाइम्स ऑफ इंंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वायरल तस्वीरों से मीम्स, मजाक और कमेंट्स का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर सवाल उठे हैं किसी ने कहा ‘पुलिस वाले का यह फैशनेबल लुक सही है?’ तो किसी ने कहा’अपराधियों के सामने गंभीरता कैसे बनी रहेगी?’ गुरुवार को सेंट्रल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सत्यजीत नायक ने तुरंत एक्शन लिया. डीएसपी को आफिसियल वार्निंग लेटर भेजा गया.
किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा गया कि ‘ऐसा भद्दा बालों का रंग और लुक क्या वर्दी वाले अधिकारी के लिए सही है?’ कुछ ने कहा कि ऐसे दिखावे से अधिकारी की गंभीरता और अधिकार कम हो जाता है.जगतसिंहपुर में स्थानीय लोगों की राय बंटी हुई है. कई लोगों ने अधिकारी का बचाव किया. एक निवासी प्रबोध प्रधान ने कहा, ‘वह अपराधियों के लिए डर का नाम हैं’ किसी की कार्यक्षमता को उसके बालों के स्टाइल से नहीं आंका जाना चाहिए’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि दास को पहले भी अनौपचारिक रूप से बाल काले करने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. एक सहकर्मी ने कहा, ‘हमने कई बार कहा कि बाल काले कर लें, लेकिन उन्होंने नहीं माना.’रिटायर्ड अधिकारी एसएन स्वैन बोले, ‘पुलिस मैनुअल में स्पष्ट प्रावधान नहीं’ लेकिन सादगी और पारंपरिक लुक अपेक्षित है.’
आईजी सत्यजीत नायक ने आदेश में कहा, ‘पुलिस वर्दी का सम्मान सर्वोपरि है. खाकी पहनने वाले अधिकारी को अनुशासन और जनता के सामने गरिमा बनाए रखनी चाहिए. लाल बालों से वर्दी की पवित्रता प्रभावित होती है. तत्काल सुधार करें.’ पुलिस मुख्यालय ने सभी डीएसपी एएसपी समेत वर्दीधारी अधिकारियों को चेतावनी जारी की. खाकी में प्रोफेशनल लुक अनिवार्य है. बाल प्राकृतिक रंग के हों.डीएसपी दास ने कोई टिप्पणी नहीं दी है. मामला पुलिस हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ओडिशा पुलिस अनुशासन पालन पर सख्ती बढ़ाएगी.
About the Author
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
First Published :
January 30, 2026, 09:39 IST

2 hours ago
