PT Usha Husband Death reason: पीटी उषा के पति का निधन कैसे हुआ, कौन थे वी श्रीनिवासन, कैसे सांसद का देते रहे साथ?

1 hour ago

Last Updated:January 30, 2026, 09:57 IST

PT Usha Husband Death reason: के पति वी श्रीनिवासन का 67 वर्ष की उम्र में न‍िधन हो गया है. श्रीन‍िवासन सुबह अचानक बेहोश हो गए थे, तभी उनको अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनका देहांत हो गया. बेहोश होकर ग‍िरने के पीछे सडन कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई जा रही है, हालांक‍ि अभी इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है.

पीटी उषा के पति का निधन कैसे हुआ, कौन थे वी श्रीनिवासन, कैसे सांसद का देते...पीटी ऊषा के पत‍ि की मौत का क्‍या कारण है, जानें.

PT Usha Husband Sreenivasan death reason: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पी टी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने उनके देहांत की जानकारी दी. वह 67 वर्ष के थे. सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवासन शुक्रवार तड़के अपने आवास पर बेहोश हो गए जिसके तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

श्रीनिवासन के अचानक बेहोश होने के चलते उनको सडन कार्डियक अरेस्ट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इस बारे में परिवार की ओर से बयान आना बाकी है.

पीटी उषा और वी श्रीनिवासन की शादी साल 1991 में हुई थी, जिनसे उनका इकलौता बेटा उज्ज्वल है.

कौन थे श्रीनिवासन?

वी. श्रीनिवासन, उड़नपरी के नाम से मशहूर भारतीय एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा के पति थे. श्रीनिवासन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में डिप्टी एसपी के पद से कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे. पीटी उषा खुद भी कई बार कह चुकी हैं कि उनके पति उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के सबसे मजबूत स्तंभ रहे हैं.

श्रीनिवासन ने पीटी उषा को उनके खेल करियर में सहयोग देने के साथ ही उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की स्थापना की. इतना ही नहीं उषा के राज्यसभा सदस्य रहते हुए उनके हमेशा साथ रहे. सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी श्रीनिवासन के बारे में कहा जाता है कि भले ही वह पर्दो के पीछे रहते थे लेकिन खेलों को आगे बढ़ाने में खूब रुचि लेते थे और पीटी उषा को सलाह देते थे.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

First Published :

January 30, 2026, 09:34 IST

homenation

पीटी उषा के पति का निधन कैसे हुआ, कौन थे वी श्रीनिवासन, कैसे सांसद का देते...

Read Full Article at Source