क्रिकेटर से मंत्री तक! मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में कैबिनेट मंत्री पद की

11 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 14:47 IST

Mohammad Azharuddin: कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली. यह कांग्रेस का एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है.

क्रिकेटर से मंत्री तक! मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में कैबिनेट मंत्री पद कीकांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की ली शपथ

Mohammad Azharuddin: कांग्रेस के फैसले ने तेलंगाना की राजनीति में मानो नई करवट ला दी हो. कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेकर राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. हैराजभवन में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

अजहरुद्दीन के शामिल होने से मंत्रिमंडल में कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई है, जबकि दो पद अभी भी रिक्त हैं. विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार, तेलंगाना में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना कांग्रेस का एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी जुबली हिल्स उपचुनाव में पूरी ताकत से उतरी है, जहां एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.

#WATCH | Hyderabad, Telangana: Congress leader and former Cricketer Mohammad Azharuddin takes oath as Minister at Raj Bhavan. Governor Jishnu Dev Verma administers the oath to him.

मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद उपचुनाव अनिवार्य

इस साल जून में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था. अगस्त के अंतिम सप्ताह में तेलंगाना सरकार ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद सदस्य (MLC) के रूप में नामित किया था, हालांकि राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अभी तक इस नामांकन को मंजूरी नहीं दी है. अजहरुद्दीन ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 31, 2025, 14:47 IST

homenation

क्रिकेटर से मंत्री तक! मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में कैबिनेट मंत्री पद की

Read Full Article at Source