क्या सांप एक ही व्यक्ति को बार-बार काट सकता है, उसकी आंखें कैसे देखती हैं लोगो

1 week ago

Last Updated:September 05, 2025, 12:19 IST

यूपी के कौशांबी से एक खबर आई है कि वहां एक लड़की को सांप ने 40 दिनों में 13 बार काटा है. कुछ ऐसी खबर कुछ समय पहले यूपी से आई थी. क्या ये संभव है. जानते हैं साइंस क्या कहती है

क्या सांप एक ही व्यक्ति को बार-बार काट सकता है, उसकी आंखें कैसे देखती हैं लोगो

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से खबर आई है कि 15 साल की एक लड़की को सांप ने 40 दिनों में 13 बार काटा है यानि हर तीन दिन में एक बार. ऐसी ही खबर पिछले साल यूपी के ही फतेहपुर से आई थी. क्या ये संभव हो सकता है. साइंस और एक्सपर्ट इस बात को साफतौर पर खारिज करते हैं कि सांप ऐसा कर सकता है. यहां तक कि डॉक्टर भी ये बात नहीं मानते. साइंस तो ये भी कहती है कि सांप अगर एक बार जहर छोड़ दे तो उसको बनाने में उसको समय लग जाता है.

साइंस और एक्सपर्ट इस बारे में क्या कहते हैं. सांप की मेमोरी कैसी होती है, क्या वो लोगों को पहचान लेता है. उसकी आंखों का कैमरा कैसा होता है, वो लोगों को किस तरह देखता है.

सांप क्यों लोगों को काटते हैं

सबसे पहले तो ये समझना जरूरी है कि सांप लोगों को क्यों काटते हैं. एक तो शिकार को मारने और खाने के लिए और दूसरा सुरक्षा के लिए. काफी हद तक खुद को बचाने के लिए. कई बार वो ड्राई बाइट भी करता है यानि बगैर जहर छोड़े काटना. वो एक ही इंसान का बार बार काट तो सकता है लेकिन ये तभी होगा कि दोनों एक ही जगह रह रहे हों. वैसे सांपों की कुछ प्रजातियां किसी को बार बार काटने के लिए जानी जाती हैं लेकिन ये विशेष स्थितियों पर निर्भर करता है.

क्यों किसी को बार-बार काटते हैं

अगर कोई इंसान बार-बार उनके रहने की जगह में घुसता है, उन्हें परेशान करता है, या उन्हें घेर लेता है, तो वे हर बार उसी इंसान को नए मौजूदा खतरे के रूप में देखेंगे और बचाव के लिए फिर से काट सकते हैं.

किन स्थितियों में सांप एक ही इंसान को बार बार काट सकता है
– व्यक्ति को अगर बार-बार उसके इलाके में जा रहा हो. यानि व्यक्ति बार बार उसी सांप के संपर्क में आता है
– अगर कोई सांप किसी जाल में फंस गया हो या किसी ऐसी जगह घुस गया हो जहां से निकल नहीं पा रहा है और कोई इंसान बार-बार उसके पास जा रहा हो. तब हर बार सांप खतरा महसूस करके उसको काटेगा.

सांप कैसे लोगों को देखता है

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और कई स्नैक कैचिंग आपरेशन का हिस्सा रह चुके मृदुल वैभव कहते हैं, हकीकत ये है कि सांप किसी को भी उस तरह नहीं देख पाता जैसे हम देख पाते हैं. लिहाजा वो किसी का चेहरा पहचान ले ये भी संभव नहीं. सांपों की रेटिना में शंकु होते हैं जो पराबैंगनी प्रकाश का पता लगाते हैं, जिससे उन्हें कम रोशनी में देखने में मदद मिलती है.

एक्सपर्ट मृदुल वैभव का कहना है कि इसी वजह से सांप को कभी कुछ याद नहीं रहता और ना ही वो कुछ याद ही रख सकता है क्योंकि उसके पास मेमोरी जैसी चीज ही नहीं है. वैज्ञानिक भी यही मानते हैं कि सांप के दिमाग में ऐसी काबिलियत बिलकुल नहीं होती है कि वो कोई भी बात याद रख पाए.

कैसे सूंघता और भांपता है चीजों को

सांप की असली ताकत उसकी सूंघने की क्षमता है, वो भी वो अपनी जीभ को बाहर निकालकर करता है. इसी जरिए वो चीजों को सूंघता है लेकिन वह आमतौर पर अपनी इस क्षमता के जरिए चूहों, छिपकलियों, कीड़ों-मकौड़े और अपने खाने वाली चीजों को ज्यादा भलीभांति ही सूंघ पाता है. आदमी की गंध से भी वह परिचित नहीं होता.

कितना बड़ा होता है उसका दिमाग

सांप का दिमाग उनके आकार के हिसाब से होता है. उनके शरीर और दिमाग के भार का अनुपात 1500 में एक होता है. उनका दिमाग शरीर का केवल एक फीसदी हिस्सा होता है. यानी की छह फुट लंबे सांप का दिमाग कुछ ही ग्राम का होता है.

क्या वो बरसों किसी का पीछा कर सकता है

साइंस के तथ्य लगातार ये कहते रहे हैं कि बॉलीवुड की फिल्मों की तरह सांप का किसी से बदला और बरसों बाद भी उसका पीछा करते रहना किसी भी तरह संभव नहीं है. यही बात वाइल्ड लाइफ और स्नैक एक्सपर्ट मृदुल भी कहते हैं. उनका साफ कहना है कि सांप किसी को बार बार खोजकर उसको काटता रहे, ये संभव नहीं. अगर ऐसा हो रहा है तो इसके पीछे जरूर कोई और बात होगी. अन्यथा ये सत्यता और तथ्यों से परे है.

क्या सांप का जहर एक बार में खत्म हो जाता है?

नहीं. ये बहुत बड़ा मिथक है. सांप के जहर बनाने की ग्रंथियां (Venom Glands) लगातार जहर बनाती रहती हैं. एक बार काटने में वह अपना जमा किया हुआ जहर इस्तेमाल करता है, लेकिन उसकी जहर थैली कुछ समय बाद फिर से भर जाती है. इसलिए अगर एक सांप एक ही इंसान को दो बार काटता है, तो दूसरी बार भी उसके काटने में उतना ही घातक जहर हो सकता है.

हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि सांप की जहर ग्रंथियों को पूरी तरह से रिचार्ज होने में कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक का समय लग सकता है. लेकिन ये भी पक्का है कि जब सांप काटता है और जहर खाली कर देता है, तो यह प्रक्रिया तुरंत फिर से शुरू हो जाती है. यह ठीक वैसे ही है जैसे हमारी लार ग्रंथियां लार बनाना बंद नहीं करतीं.

छोटे सांप जल्दी दोबारा जहर बना लेते हैं तो लेकिन बड़े सांप जैसे किंग कोबरा, रैटलस्नेक जो बहुत बड़ी मात्रा में जहर इंजेक्ट करते हैं, उन्हें इसकी भरपाई करने में काफी अधिक समय लग सकता है. उनकी बड़ी ग्रंथियों को फिर से भरने में कई सप्ताह लग सकते हैं. अगर कोई सांप बार बार काट रहा हो तो ये जरूरी नहीं कि हर बार वो जहर छोड़ ही रहा हो, वो ड्राई भी काट सकता है.

Sanjay Srivastavaडिप्टी एडीटर

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...और पढ़ें

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

September 05, 2025, 12:19 IST

homeknowledge

क्या सांप एक ही व्यक्ति को बार-बार काट सकता है, उसकी आंखें कैसे देखती हैं लोगो

Read Full Article at Source