क्या राजस्थान के जाट समाज से ही होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? जानें जवाब

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 09:51 IST

Rajasthan Politics : भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? क्या वह राजस्थान के जाट समुदाय से ही होगा? इस सवाल का राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सटीक जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा में किसी भी पद पर ...और पढ़ें

क्या राजस्थान के जाट समाज से ही होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? जानें जवाबमदन राठौड़ कहा कि भाजपा की राजनीति जातिवाद पर नहीं, बल्कि योग्यता और कार्यकर्ता की प्रतिबद्धता पर आधारित है.

हाइलाइट्स

भाजपा में नियुक्ति योग्यता और निष्ठा पर होती है.धनखड़ का इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों से हुआ.भाजपा सभी समाजों को साथ लेकर चलती है.

जयपुर. देशभर के लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? क्या अगला उपराष्ट्रपति राजस्थान से जाट जाति से ही होगा? जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चल रही इन चर्चाओं पर राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि धनखड़ को हटाया नहीं गया है, बल्कि उन्होंने खुद अपने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही राठौड़ ने यह भी साफ किया है कि भाजपा की राजनीति जातिवाद पर नहीं, बल्कि योग्यता और कार्यकर्ता की प्रतिबद्धता पर आधारित है.

इन चर्चाओं का सबसे बड़ा कारण यह है कि जगदीप धनखड़ राजस्थान से है और वे जाट समाज से ताल्लुक रखते हैं. वे देश में जाट समाज का प्रभावी और बड़ा चेहरा हैं. उनके अचानक इस्तीफे के बाद पार्टी में जाट नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी नेताओं ने इसे भाजपा की ‘जातिगत उपेक्षा’ के तौर पर पेश करने की कोशिश की है. इसी को लेकर मदन राठौड़ ने स्थिति को साफ करते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ भाजपा के सम्मानित नेता हैं. उनका इस्तीफा पूरी तरह निजी और स्वास्थ्य कारणों से है. इसे किसी जातिगत चश्मे से देखना अनुचित है.

सेहत, सियासत और इस्तीफा: राजस्थान की राजनीति में जगदीप धनखड़ फैक्टर कितना दिखाएगा असर?

भाजपा सभी समाजों को साथ लेकर चलती है
राठौड़ ने आगे कहा कि भाजपा में किसी भी पद पर किसी व्यक्ति की नियुक्ति जाति से नहीं, बल्कि उसकी क्षमता, संगठन के प्रति निष्ठा और जनसेवा के योगदान के आधार पर होती है. धनखड़ ने लंबे समय तक संगठन में सक्रिय भूमिका निभाई है और पार्टी उनके योगदान को हमेशा सराहेगी. पार्टी के भीतर जाट समाज की अनदेखी के आरोपों पर भी उन्होंने दो टूक जवाब दिया. राठौड़ बोले कि भाजपा सभी समाजों को साथ लेकर चलती है. न हम किसी जाति विशेष के पक्ष में राजनीति करते हैं और न किसी के खिलाफ. भाजपा की सोच और कार्यशैली पूरी तरह समावेशी है.

Rajasthan Politics: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से राजस्थान की जाट राजनीति गरमाई, जानें क्या होगा असर?

भाजपा में हर समुदाय को सम्मान और प्रतिनिधित्व मिला है
धनखड़ के इस्तीफे के बाद कुछ नेताओं की ओर से इसे जाट नेतृत्व को दरकिनार करने की साजिश बताने पर राठौड़ ने कहा कि इस तरह की बातें बेबुनियाद हैं. भाजपा में हर समुदाय को सम्मान और प्रतिनिधित्व मिला है और आगे भी मिलेगा. संगठन में परिवर्तन एक सामान्य प्रक्रिया है और इसे जातिवादी रंग देना केवल सस्ती राजनीति है. मदन राठौड़ का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में जातिगत समीकरणों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. लेकिन उन्होंने साफ किया है कि पार्टी की प्राथमिकता केंद्र समाज का हर वर्ग है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

क्या राजस्थान के जाट समाज से ही होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? जानें जवाब

Read Full Article at Source