कौन हैं जैकब डफी, जिन्होंने तोड़ा रिचर्ड हैडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड

1 hour ago

Last Updated:December 22, 2025, 13:12 IST

NZ vs WI: जैकब डफी ने न्यूजीलैंड के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का दिग्गज रिचर्ड हैडली का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इस साल (2025) न्यूजीलैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेले गए 36 मैच में कुल 81 बल्लेबाजों को आउट किया. हैडली ने 1985 में न्यूजीलैंड के लिए 23 मैचों में 79 विकेट लिए थे.

कौन हैं जैकब डफी, जिन्होंने तोड़ा रिचर्ड हैडली का 40 साल पुराना रिकॉर्डजैकब डफी ने तोड़ा रिचर्ड हैडली का रिकॉर्ड

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड): तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन 323 रन से बड़ी जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था. उसने सुबह अपनी दूसरी पारी 43 रन बिना विकेट के आगे बढ़ाई, लेकिन पूरी टीम 138 रन पर आउट हो गई.

हैडली का रिकॉर्ड तोड़कर डफी के नाम का बजा डंका
जैकब डफी ने एक कैलेंडर साल में 80 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली का न्यूजीलैंड रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने इस सीरीज में 15.4 की औसत से 23 विकेट लिए और तीन बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए. डफी ने 7 अगस्त 2025 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2025 में चार टेस्ट मैच में 25 विकेट लिए.

रिकॉर्ड बनाकर क्या बोले डफी?
जैकब डफी ने कहा, ‘मैंने लंच के समय वह लिस्ट देखी, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम थे. इस लिस्ट में शामिल होना बहुत खास है.’ डफी को सीरीज का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया क्योंकि उन्होंने कुछ अहम तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता था.

सिर्फ चार कैरेबियाई बल्लेबाज ही डबल डिजिट तक पहुंचे
वेस्टइंडीज के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचे, जिसमें ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से डफी के अलावा अयाज पटेल ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए. ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र को एक-एक विकेट मिला.

एक मैच में 1439 रन का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 420 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी दो विकेट पर 306 रन बनाकर घोषित की थी. कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने दोनों पारियों में शतक लगाए. वेस्टइंडीज के अपनी दूसरी पारी में 138 रन बनाने के बाद चार पारियों का कुल योग 1439 रन हो गया, जो दोनों टीम के बीच हुए किसी भी टेस्ट मैच का बेस्ट स्कोर भी है.

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 22, 2025, 13:12 IST

homecricket

कौन हैं जैकब डफी, जिन्होंने तोड़ा रिचर्ड हैडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड

Read Full Article at Source