Last Updated:January 02, 2026, 11:42 IST
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, कोहरे के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हैं. अभी तक करीब 82 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. कई ट्रेनों को उनके रूट से हटाकर अलग रास्ते से डायवर्ट किया गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है.इसलिए सावधानी बरती जा रही है.
वंदेभारत, राजधानी समेत कई प्रीमियम ट्रेनें देरी से चल रही हैं.नई दिल्ली. उत्तर भारत में इन दिनों घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. खासकर रेल यातायात पर इसका गहरा असर पड़ा है. कोहरे की मोटी चादर के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे ट्रेनें रेंग-रेंग कर चल रही हैं, कई जगह स्पीड थम गई है और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों को रोककर भी आगे बढ़ाया जा रहा है. रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है, इसलिए सावधानी बरती जा रही है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, कोहरे के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हैं. अभी तक करीब 82 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. कई ट्रेनों को उनके रूट से हटाकर अलग रास्ते से डायवर्ट किया गया है.डायवर्ट की गई प्रमुख ट्रेनों में 16788 तिरुनेल्वेली एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस और 12485 श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.
कौन सी देरी से चल रही हैं
12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 4 घंटे 13 मिनट, 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 घंटे 22 मिनट, 12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी 3 घंटे 45 मिनट, 12275 इलाहाबाद-नई दिल्ली हमसफर 4 घंटे 13 मिनट, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे 6 मिनट, 14117 ऊंचहार एक्सप्रेस 8 घंटे, 12225 कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटे 36 मिनट, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 4 घंटे 34 मिनट, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे 19 मिनट, 15743 फरक्का एक्सप्रेस 1 घंटे 51 मिनट, 12393 संपूर्ण क्रांति 6 घंटे 22 मिनट और 22465 बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट 9 घंटे 23 मिनट लेट चल रही हैं.यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
कब तक रहेगी परेशानी
रेलवे ने सभी प्रभावित ट्रेनों की देरी का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है. यात्रियों से अपील है कि वे ट्रेन की स्थिति रेलवे की वेबसाइट, ऐप या 139 नंबर पर चेक करते रहें. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा बना रह सकता है. यात्रियों को सलाह है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और जरूरी तैयारी के साथ निकलें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 02, 2026, 11:42 IST

2 hours ago
