कोलकाता गैंगरेप के आरोपी कोर्ट में होंगे पेश, नौसेना को मिलेगी तमाल की ताकत

7 hours ago

Live now

Last Updated:July 01, 2025, 08:49 IST

Today Live Updates: कोलकाता गैंगरेप मामले में आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होगी, वहीं बीजेपी की फैक्ट-फाइंडिंग टीम भी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगी. इसमें नौसेना में INS तमाल के शामिल होने पर भी...और पढ़ें

कोलकाता गैंगरेप के आरोपी कोर्ट में होंगे पेश, नौसेना को मिलेगी तमाल की ताकत

कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होनी है. (फाइल फोटो)

आज का दिन देश के लिए कई महत्वपूर्ण घटनाओं और बदलावों का गवाह बनने जा रहा है. कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होनी है. उधर बीजेपी की फैक्ट-फाइंडिंग टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सकती है. इस बीच, भारतीय नौसेना अपनी ताकत में इजाफा करते हुए ब्रह्मोस मिसाइल से लैस INS तमाल को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है, जो भारत का आखिरी आयातित युद्धपोत होगा.

उधर महाराष्ट्र में बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रविन्द्र चौहान का नाम इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आ रहा है.

दूसरी ओर, आज से देश में कई नियमों में बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनमें पैन कार्ड और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार को अनिवार्य करना और क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन शामिल हैं. इसके साथ ही, दिल्ली में पुराने वाहनों (एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स) पर सख्ती बढ़ाने के लिए ईंधन पर रोक और ANPR कैमरों के जरिए निगरानी शुरू की जाएगी.

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के पुलिस कमिश्नर से मिलेगी बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम

कोलकाता गैंगरेप मामले की तह तक जाने के लिए बीजेपी की चार सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. इस चीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, सांसद बिप्लब कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं. सोमवार को इस टीम को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी तीखी बहस हुई. आज यह टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा से मुलाकात कर सकती है. बीजेपी ने इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर जमकर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी नेता सतपाल सिंह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं. यह घटना टीएमसी की शासन व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है.’

कोलकाता गैंगरेप केस के 4 आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश

कोलकाता के कसबा इलाके में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ 25 जून को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज चारों आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद, प्रमित मुखोपाध्याय और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी अलीपुर कोर्ट में पेश किए जाएंगे. इस मामले ने पूरे पश्चिम बंगाल में हड़कंप मचा दिया है. कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय एसआईटी गठित किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता को गार्ड रूम में जबरन ले जाए जाने की पुष्टि हुई है, और मनोजीत मिश्रा के फोन में कॉलेज के सीसीटीवी सिस्टम तक पहुंच होने के सबूत मिले हैं.

आज चुना जाएगा महाराष्ट्र बीजेपी का नया अध्यक्ष, रविन्द्र चौहान रेस में सबसे आगे

महाराष्ट्र बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच आज शाम 4 बजे पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. इस अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, नितिन गडकरी समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रविन्द्र चौहान का नाम इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आ रहा है.

रविंद्र चौहान को जमीनी कार्यकर्ता, मराठवाड़ा क्षेत्र में पकड़ और सांगठनिक कौशल के लिए जाना जाता है. उन्हें पार्टी के अंदर संतुलन साधने वाला चेहरा भी माना जाता है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कोलकाता गैंगरेप के आरोपी कोर्ट में होंगे पेश, नौसेना को मिलेगी तमाल की ताकत

Read Full Article at Source