Last Updated:September 29, 2025, 15:04 IST
Kota News : कोटा की दीपश्री संग-संग ग्रीन मल्टी स्टोरी में हुए हादसे में दो सगे मासूम भाइयों की मौत ने पूरे शहर को हिला डाला है. कोचिंग फैकल्टी जितेन्द्र शर्मा और टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दोनों के बेटों शौर्य और वीर की शॉर्ट सर्किट से घर में फैले धुंए के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी.
जितेन्द्र शर्मा का पूरा परिवार कोटा शहर में चर्चित था.हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा के अनंतपुरा इलाके में दम घुटने से दो सगे मासूम भाइयों की हुई मौत के बाद अभी तक शहर इस सदमे से उबर नहीं पाया है. शहर के दीपश्री संग-संग ग्रीन मल्टी स्टोरी में हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक हंसते खेलते पूरे परिवार को रूला दिया. इस हादसे से कोटा शहर सहम गया है. अपने दोनों बेटों शौर्य और वीर को खो चुके पिता जितेन्द्र शर्मा कहते हैं कि ‘कभी मेरे बच्चों की इंटरव्यू अखबारों की सुर्खियां बना करते थे लेकिन आज बच्चे खुद ही खबर बन गए’. जितेन्द्र शर्मा की ओर से कहे गए ये शब्द हर किसी का कलेजा चीर गए.
कोटा में इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए दोनों मासूम भाई शौर्य और वीर बेहद प्रतिभाशाली थे. इनके पिता जितेन्द्र शर्मा कोटा की एक निजी कोचिंग में फैकल्टी हैं. मां रीता शर्मा मूल रूप से एक्ट्रेस हैं और मिस बुल्गारिया का खिताब भी जीत चुकी हैं. वे टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए मुंबई गई हुईं थी. लिहाजा शनिवार रात को हुए हादसे के समय वे घर पर नहीं थीं. पिता जितेन्द्र शर्मा माता की जागरण में शामिल होने कोटा शहर में ही बाहर गए हुए थे. घर पर उनके दोनों बेटे शौर्य और वीर ही थे.
पूरा परिवार शहर में चर्चित था
बड़ा बेटा शौर्य आईआईटी की तैयारी कर रहा था. छोटा बेटा वीर बाल कलाकार था. वह हाल ही में बने रामायण समेत चार सीरियल और राजस्थानी गानों में भूमिकाएं निभा चुका था. वीर आने वाले दिनों में सैफ अली खान की नई फिल्म में उनके बचपन का रोल निभाने वाला था. जितेन्द्र शर्मा और रीता शर्मा के दो ही बेटे थे. जितेन्द्र शर्मा का परिवार शहर में प्रतिष्ठित परिवार है. कोचिंग फैकल्टी होने के कारण जितेन्द्र शर्मा शहर में फेमस थे. मां एक्ट्रेस होने के कारण फेसम हैं. छोटा बेटा बाल कलाकार होने के कारण प्रसिद्धी पा चुका था. वहीं शौर्य अपने एक्ट्रा ऑर्डनरी टेंलेंट के कारण सुर्खियों में रहता था. जितेन्द्र शर्मा ने कुछ समय पहले ही मर्सीडीज कार खरीदी थी.
दम घुटने से हुई दोनों बच्चों की मौत
पूरा परिवार दीपश्री संग-संग ग्रीन मल्टी स्टोरी के चौथे माले पर स्थित फ्लैट नंबर 403 में रहता था. जानकारों के मुताबिक बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के सभी माकूल सिस्टम लगे हुए हैं. लेकिन आधी रात को शॉर्ट सर्किट घर के अंदर लगे बिजली के पैनल में हुआ. उससे आग भी थोड़ी सी लगी. लेकिन उससे बना धुंआ बच्चों की जान ले गया. यह धुंआ पूरे घर में फैल गया. बस वहीं धुंआ घर में सो रहे शौर्य और वीर के लिए काल बन गया. दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.
अस्पताल पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी
पड़ोसियों ने जब फ्लैट से धुआं उठते देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत की खबर सुनकर पिता जितेन्द्र शर्मा और मां रीता शर्मा बदहवास हो गए. दोनों बच्चों की मौत के बारे में जिस किसी ने सुना वह सन्न रह गया. शहर को प्रतिष्ठित और चर्चित परिवार होने के कारण जिस किसी ने भी हादसे के बारे में सुना वह वहां दौड़ा चला आया.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
September 29, 2025, 15:04 IST

1 month ago
