कार से जा रहे हैं बिहार तो हेलमेट लगाना है अनिवार्य! पलक झपकते कटेगा चालान

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 22:55 IST

madhubani news: मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र में गुजरने वाली गाड़ियों में ऐसा ही देखने को मिला. यहां एक गाड़ी का चालान इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसका ड्राइवर हेलमेट नहीं पहना हुआ है. ऐसे में क्या अब बिहार में कार से चलने पर...

कार से जा रहे हैं बिहार तो हेलमेट लगाना है अनिवार्य! पलक झपकते कटेगा चालानPANNC2398_BIHAR_CAR_KA_HELMET_CHALAN_MADHUBANI_PRASHANTJHA

प्रशांत झा/पटना: बिहार में त्योहारों का समय आ गया है. ऐसे में दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों और शहरों में रहने वाले लोग अपने घर पर परिवार के साथ त्योहार मनाने से परदेस से अपने राज्य बिहार आ रहे हैं. बहुत से लोग तो ट्रेन और बसों से सफर कर रहे हैं लेकिन, कई लोग अपनी अपने निजी वाहनों से भी घर आ रहे हैं. ऐसे में बिहार सरकार का परिवहन विभाग भी एक्टिव हो गया है और एक कदम आगे बढ़कर काम करता दिख रहा है. इतना एक्टिव हो गया है कि चार पहिया वालों का भी बिना हेलमेट का चालान काट दे रहा है. अब इसे परिवहन विभाग का ज्यादा एक्टिव होना कहें या फिर कहें कि परिवहन विभाग अपने कर्मचारियों से काम ज्यादा ले रहा है तो समझ नहीं पा रहे हैं कि किसका चालान काटना है और किसका नहीं. चलिए पूरा मामला समझाते हैं.

बिहार के मधुबनी जिले में परिवहन विभाग में एक अनोखा कारनामा करके अपना परचम लगाया है. मामला यह है कि मधुबनी से गुजरने वाले हाईवे संख्या 27 पर गुजरने वाली गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है यह चालान सिर्फ बाइक का ही नहीं बल्कि कार का भी काटा जा रहा है. ऐसा चालान काटा जा रहा है कि लोग सकते में आ जा रहे हैं. कार में बैठे ड्राइवर अगर हेलमेट नहीं पहने हैं तो उनका भी चालान काट दिया जा रहा है.

मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र में गुजरने वाली गाड़ियों में ऐसा ही देखने को मिला. यहां एक गाड़ी का चालान इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसका ड्राइवर हेलमेट नहीं पहना हुआ है. ऐसे में क्या अब बिहार में कार से चलने पर भी हेलमेट पहनना होगा नहीं तो परिवहन विभाग के अधिकारी चालान काट देंगे. खास बात यह है कि बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल भी मधुबनी जिले से आती हैं. 

क्या कहते हैं अधिकारी
मधुबनी जिला के ट्रैफिक डीएसपी से जब इस मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि अभी वह पटना में हैं. मधुबनी पहुंचने पर पूरे मामले की जांच करेंगे इसके बाद वह इस मामले पर अपना पक्ष रखेंगे. हालांकि, स्पष्ट तौर पर चालान में यह देखा जा सकता है कि चलती कार का फोटो है जिस पर कार का नंबर अंकित है और उस कार का चालान इसीलिए काटा गया है क्योंकि कार चालक हेलमेट नहीं पहन रखा है.

इस मामले पर राजद नेता राजकुमार यादव ने परिवहन मंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में किस तरीके से सरकारी कर्मी अपना काम कर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण इस रूप में सामने आया है. राजकुमार ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से लेकर के उनके जितने अधिकारी हैं सब थक चुके हैं और वह इस तरीके के काम को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बिहार आने वाले सभी लोगों से अपील भी किया है कि बिहार आने से पहले कार में हेलमेट रख लें और ड्राइवर को हेलमेट जरूर पहनाएं.

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट लोकल 18 के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट...और पढ़ें

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट लोकल 18 के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट...

और पढ़ें

First Published :

September 23, 2025, 22:55 IST

homebihar

कार से जा रहे हैं बिहार तो हेलमेट लगाना है अनिवार्य! पलक झपकते कटेगा चालान

Read Full Article at Source