कश्मीर में बारिश का तांडव, राजस्थान में भारी तबाही, दिल्ली में भोरे-भोरे बारिश

9 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 05:50 IST

Weather News: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह ही बारिश शुरू हो गई. वहीं, पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश तबाही लेकर आई है. जम्मू-कश्मीर और हिमचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी घाटों यानी ...और पढ़ें

कश्मीर में बारिश का तांडव, राजस्थान में भारी तबाही, दिल्ली में भोरे-भोरे बारिशजम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का रेड अलर्ट.

Monsoon Rain News: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मानसून की बारिश और बाढ़ का कहर है. एक तरफ जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाया. कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं. कठुआ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश की वजह से स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. वहीं, कुल्लू-मनाली में बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड की वजह से जन जीवन प्रभावित है. आज यानी सोमवार को हिमचल प्रदेश में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह बारिश शुरू हो गई.

दिल्ली में सोमवार यानी आज सुबह-सुबह कई इलाकों में बारिश हो रही. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताया थी. हालांकि, रविवार दोपहर को भी दिल्ली के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. किसी-किसी इलाकों में तो आधी रात को भी बारिश हुई. लगातार रूक-रूक कर बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम काफी सुहाना हो गया है. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आसपास के राज्यों जैसे कि पंजाब-हरियाणा के लिए भी चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने इन दोनों राज्यों में बारिश हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज हुई है. कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं. वहीं, पहाड़ों पर या बने घरों पर खतरा लैंडस्लाइड का मंडरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, देर रात जम्मू-श्रीनगर हाइवे के समीप बाली नाला के पास भीषण लैंडस्लाइड की खबररही है. पूर्वी राजस्थान के कोटा और बूंदी में बाढ़ ने मचाई तबाही.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 25, 2025, 05:50 IST

homenation

कश्मीर में बारिश का तांडव, राजस्थान में भारी तबाही, दिल्ली में भोरे-भोरे बारिश

Read Full Article at Source