Last Updated:May 28, 2025, 16:51 IST
फिल्म निर्माता ओम राउत ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म, 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' में धनुष को लेने के अपने फैसले के बारे में बताया. यह फिल्म ग्यारहवें भारतीय राष्ट्रपति और एयरोस्पेस वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दु...और पढ़ें

हाइलाइट्स
'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' फिल्म बना रहे ओम राउतधनुष भारत के 11वें राष्ट्रपति और एयरोस्पेस वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कलाम बनेंगेफिल्म में कलाम के जीवन को रामेश्वरम से लेकर राष्ट्रपति भवन तक दिखाया गया हैनई दिल्लीः फिल्म निर्माता ओम राउत लंबे वक्त के बाद सुर्खियों में आए हैं, जिन्हें उनकी आखिरी फिल्म आदिपुरुष के लिए जबरदस्त ट्रोल किया गया था. फिल्म निर्माता की खूब फजीहत हुई थी और फिल्म भी एक बड़ी डिजास्टर निकली थी. लेकिन अब उन्होंने हाल ही में बताया कि वे अगली फिल्म ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ बना रहे हैं और इसमें भी वे एक साउथ अभिनेता को ही कास्ट करने वाली हैं. वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेता धनुष हैं जिन्हें उन्होंने अपनी नई फिल्म में अप्रोच किया है.
एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक लेकर आए ओम राउत
ओम राउत की अगली फिल्म भारत के 11वें राष्ट्रपति और एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक है. उन्होंने 78वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के दौरान फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया. राउत ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और एयरोस्पेस वैज्ञानिक की बायोपिक के लिए अपना विजन साझा किया और धनुष को मुख्य भूमिका में लेने के पीछे का कारण भी बताया. राउत ने बायोपिक करने के लिए धनुष को धन्यवाद दिया. एक बयान में, उन्होंने ‘रांझणा’ अभिनेता की अभिनय क्षमता की सराहना की और एक कलाकार के रूप में वो क्या लेकर आते हैं, इस बारे में भी जिक्र किया.
धनुष बनेंगे कलाम
उन्होंने कहा, ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाते समय, न केवल उनकी उपलब्धियों को, बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा और शिक्षाओं को भी दर्शाना जरूरी है. यह इस तरह की बायोपिक का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है. और मुझे नहीं लगता कि इस आध्यात्मिक और बौद्धिक गहराई को स्क्रीन पर जीवंत करने के लिए धनुष से बेहतर कोई विकल्प हो सकता था. वो इसके लिए बिल्कुल सही हैं और अपनी पूरी टीम की ओर से, मैं उन्हें इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देता हूं.’ यह बयान फिल्म निर्माता की टीम द्वारा साझा किया गया. राउत ने डॉ. कलाम के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और कहा, ‘डॉ. कलाम की शिक्षाएं हर युवा में समाहित हैं. मैंने कॉलेज में रहते हुए उनकी किताब ‘विंग्स ऑफ़ फायर’ पढ़ी थी और मैं कह सकता हूं कि आज मैं जो कुछ भी कर रहा हूं और जो कुछ भी बनना चाहता हूं, वो उस किताब की शिक्षाओं से प्रेरित है. इसने जीवन के प्रति मेरे नजरिए को बदल दिया और यही वजह है कि मैं आज यहां खड़ा हूं.’
कलाम से इंप्रेस हैं ओम राउत
उन्होंने डॉ. कलाम द्वारा अपनाए गए मूल्यों और सीखों के महत्व को रेखांकित किया. राउत ने बताया कि दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति ने अपने काम में ‘भारत पहले’ के विचार को प्रोत्साहित किया. निर्देशक ने कहा, ‘मैं हमेशा डॉ. कलाम की यात्रा से गहराई से प्रेरित रहा हूं. मैंने जो देखा है, उसके अनुसार उनका जीवन तीन प्रमुख पहलुओं पर आधारित था. पहला है शिक्षा. वे एक महान शिक्षक थे, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहुत महत्व दिया. दूसरा है नवाचार, विशेष रूप से स्वदेशी नवाचार. उन्होंने हमें अपने देश के भीतर विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया. और तीसरा है लचीलापन, अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की इच्छाशक्ति. मैं हमेशा इन सिद्धांतों पर आधारित फिल्म बनाना चाहता था.’
अभिषेक अग्रवाल हैं कलाम की बायोपिक के निर्माता
राउत की ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ का निर्माण अभिषेक अग्रवाल ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था. बायोपिक की स्क्रिप्ट ‘नीरजा’ और ‘मैदान’ फेम साईविन क्वाड्रास द्वारा लिखी जा रही है. कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ भारत रत्न डॉ. कलाम के जीवन को रामेश्वरम में उनकी साधारण शुरुआत से लेकर राष्ट्रपति भवन तक, एक प्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिक, दूरदर्शी, शिक्षक और भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति के रूप में पेश करेगी. बायोपिक उनके नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण और अखंडता को दर्शाती है क्योंकि उन्हें ‘भारत के मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता था. धनुष, जो नायक की भूमिका निभा रहे हैं, अगली बार ‘कुबेर’ (2025) और ‘इडली कड़ाई’ (2025) में नजर आएंगे. ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया’ के बाकी कलाकारों की घोषणा अभी बाकी है.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' में धनुष को क्यों चुना गया, ओम राउत ने बताई वजह